IND vs AUS: बॉक्सिंग डे-टेस्ट से बाहर क्यों रहे शुभमन गिल? सामने आई बड़ी वजह
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और बॉक्सिंग डे-टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। गिल के बाहर रहने से फैंस भी काफी हैरान दिख रहे हैं, हालांकि गिल का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब गिल के बॉक्सिंग डे-टेस्ट से बाहर रहने की वजह भी सामने निकलकर आ रही है।
गिल को नहीं मिला मौका
शुभमन गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने गिल की जगह तीसरे नंबर पर खुद को रखा है और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। साल 2020 के बाद से घर के बाहर गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गिल का औसत 28.5 का ही रहा है।
इस सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पर्थ टेस्ट गिल खेल नहीं पाए थे। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी हुई थी, जिसकी पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में गिल ने 28 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा टेस्ट की एक पारी में उनके बल्ले से महज 1 रन ही निकला था। अब टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में 2 स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर्स के साथ मैदान पर उतरी है, जिसके चलते गिल को बाहर रहना पड़ा है।
Shubman Gill Was Our second-best Test batter this year. Delivered in crisis, stopped collapses, and fought for the team. Yet, the weight he carries goes unnoticed. The mental strain must be immense. Truly heartbroken for him. 💔#ShubmanGill #BoxingDayTest pic.twitter.com/B5ex7RTIZc
— Harsh 17 (@harsh03443) December 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: 19 साल के खिलाड़ी ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर कुटाई, बिगाड़ दिए शानदार आंकड़े
नीतीश रेड्डी खेलना जारी रखेंगे
मैच से पहले रिपोर्ट सामने आ रही था कि बॉक्सिंग डे-टेस्ट से नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर रखा जा सकता है। क्योंकि टीम इंडिया 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहती थी, लेकिन मेलबर्न टेस्ट के लिए नीतीश को टीम में रखा गया है। अभी तक इस सीरीज में नीतीश का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।
🗣️ "I'm a little bit surprised they've dropped Shubman Gill."
- Sunil Gavaskar on Indian team selection #AUSvIND pic.twitter.com/H1oQGdJ5ic
— 7Cricket (@7Cricket) December 25, 2024
मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कंधा लगा, नोकझोंक हुई, बीच मैदान सैम कोंस्टास से भिड़े कोहली, देखें वीडियो