IND vs AUS: क्या रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती? गिल को बाहर करने पर उठे सवाल
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। जो फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला भी रहा। गिल की जगह इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हालांकि गिल के बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी हैरान हैं। जिसको लेकर उनका बयान भी सामने आया है।
गिल बाहर, सुनील गावस्कर हैरान
दरअसल मेलबर्न की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जा रहा है, जिसके चलते कप्तान रोहित ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में खिलाने का फैसला किया है। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए हैं। गावस्कर का कहना है कि वाशिंगटन सुंदर को खिलाना सही है लेकिन गिल को बाहर करने से मैं हैरान हूं। मेरा मानना है कि नीतीश रेड्डी को बाहर किया जा सकता था। क्योंकि नीतीश नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजी भी 10 ओवर के लगभग करते हैं तो उनको चौथा गेंदबाज नहीं माना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कोंस्टास-विराट के बीच लड़ाई में कूदे रिकी पोंटिंग, इस खिलाड़ी को बताया दोषी
गिल ने खेले 2 मैच
अभी तक इस सीरीज में गिल को दो मैच खेलने का मौका मिला था। चोट के चलते गिल पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी की वापसी हुई थी। इस मैच की पहली पारी में गिल ने 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से महज 1 रन निकला था। अभी तक गिल ने इस सीरीज में खेले गए दो मैचों में 60 रन ही बनाए हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘हंस के बात नहीं…’ स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज, दिखाए पुराने तेवर