IND vs AUS: टीम इंडिया आज क्यों नहीं करेगी प्रैक्टिस? सामने आई बड़ी वजह
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस मैच को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया था, जो बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। वहीं चौथे मैच के लिए दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं, जहां खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। बीते दिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को मेलबर्न में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि आज टीम इंडिया मेलबर्न में प्रैक्टिस करने वाली नहीं है। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आई है।
क्यों प्रैक्टिस नहीं करेगा भारत?
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे-टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को मेलबर्न में प्रैक्टिस नहीं करेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को पिछले दो दिनों में कड़ी ट्रेनिंग और नेट सेशन में पसीना बहाने के बाद एक दिन का आराम मिलेगा। ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मेलबर्न पहुंचते ही चौथे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी थी।
There is no substitute for hard work.
The relentless effort behind the scenes translates into success on the field. The Indian bowlers are ticking every box as we get ready for the Boxing Day Test 🔥🔥#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/ikNQjJz77b
— BCCI (@BCCI) December 21, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या मेलबर्न टेस्ट के समय में हुआ बदलाव? जानें मैच की सही टाइमिंग
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉक्सिंग डे-टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंचने के बाद अपना पहला नेट सेशन करेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने और पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारत के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है।
Getting into the groove for the Boxing Day Test 🏏#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/CUeeFjU0A7
— ICC (@ICC) December 22, 2024
नेट सेशन में चोटिल हुए भारतीय खिलाड़ी
पिछले कई दिनों से टीम इंडिया मेलबर्न में नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। बीते दिन रोहित को घुटने पर आइस पैक लगाकर बैठे हुए देखा गया था, जिससे टीम इंडिया की थोड़ी टेंशन भी बढ़ने लगी है। हालांकि राहुल और रोहित की चोट कितनी गंभीर है उसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में आसान नहीं टीम इंडिया की राह, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बिगड़ ना जाए कहानी!