IND vs AUS: काम आया कोहली का 'मास्टर प्लान', सिराज को अगली ही गेंद पर मिला विकेट; VIDEO
India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम चौथे दिन मेलबर्न टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दी। खासकर टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। वहीं चौथे दिन विराट कोहली को भी स्टीव स्मिथ के लिए मास्टर प्लान बनाते हुए देखा गया और अगली ही गेंद पर स्मिथ कोहली के मास्टर प्लान में फंस भी गए।
कोहली के मास्टर प्लान में फंसे स्मिथ
दरअसल जब क्रीज पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को लगाया था। वहीं इस दौरान कोहली ने सिराज से बोला कि क्रीज के कोने से गेंद डालो। दरअसल फील्डिंग के दौरान कोहली को चिल्लाते हुए देखा गया 'कोने से, कोने से..उसको पसंद से कोने से..' जिसके बाद सिराज ने कोहली की बात मानी और अगली ही गेंद पर स्मिथ गलती कर अपना विकेट गंवा बैठे। पहली पारी में शतक लगाने वाले स्मिथ दूसरी पारी में महज 13 रन बनाकर आउट हुए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat 🤝 Siraj
Kohli's "𝙆𝙤𝙣𝙚 𝙨𝙚" plan worked like magic as Siraj sent Smith back to the dugout! 🤩#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xNP2jCXMrM
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कंगारू टीम को लगा तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर खोए थे 6 विकेट
चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बुमराह और सिराज के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए थे। महज 91 रन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। खबर लिखे जाने तक मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए थे। अब मेलबर्न टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
𝙎𝙞𝙧𝙖𝙟 𝙩𝙤 𝙈𝙖𝙧𝙣𝙪𝙨: 𝘽𝙮𝙚, 𝙈𝙖𝙩𝙚! 🤪
Siraj catches Labuschagne off guard! Third wicket for DSP Sahab 🫡#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/i3eMomntZl
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चौथे दिन यशस्वी से हुई 3 बड़ी गलतियां, रोहित ने भी लगाई फटकार