IND vs AUS: 'हंस के बात नहीं...' स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज, दिखाए पुराने तेवर
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन है और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी शानदार रही। वहीं मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली का पुराना अंदाज देखने को मिला।
इतना ही नहीं पहले ही दिन कोहली और सैम कोंस्टास के बीच लड़ाई भी देखने को मिली। विराट को कंधा मारते हुए देखा गया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बहस भी देखने को मिली थी। वहीं इसके बाद जब उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे तब कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को कुछ ऐसा कहा जो स्टंप माइक में कैद हो गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे-टेस्ट से बाहर क्यों रहे शुभमन गिल? सामने आई बड़ी वजह
'हंस के बात नहीं करनी'
दरअसल मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन को काफी परेशान किया। सिराज की कई गेंद लाबुशेन के शरीर पर लगी। इस दौरान लाबुशेन और सिराज के बीच थोड़ी बातचीत देखने को मिली। इसके तुरंत बाद कोहली को चिल्लाते हुए सुना गया कि, "हंस के बात नहीं करना इनसे" कोहली की ये बात स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। सैम कोंस्टास ने पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। पहले सेशन में ही सैम कोंस्टास ने अपना पहला इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा कर लिया था। हालांकि फिर रवींद्र जडेजा ने इस खिलाड़ी को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया था। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 112 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कंधा लगा, नोकझोंक हुई, बीच मैदान सैम कोंस्टास से भिड़े कोहली, देखें वीडियो