IND vs AUS: हलक में आ गई थी जान! गोल्डन डक पर बाल-बाल ऐसे बचे कोहली, देखें VIDEO
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को इस मैच में कप्तान बनाया गया है। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुआ। महज 57 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। वहीं विराट कोहली भी इस मैच में गोल्डन डक पर आउट होने से बाल-बाल बचे। जैसे ही कोहली का कैच पकड़ा गया था फैंस के हलक में जान आ गई थी।
कैसे बाल-बाल बचे कोहली?
दरअसल 7.5वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने कोहली को एक तेज गेंद फेंकी, गेंद कोहली के बल्ले से लगी ओर स्लिप में चली गई। स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने अपने दाहिने ओर एक एक शानदार डाइव लगाई, जिससे उनका हाथ गेंद के नीचे आ गया। पहली बार में देखने पर कैच काफी शानदार लग रहा था।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट कोहली आउट या नॉट आउट, अंपायर के फैसले पर विवाद, दो धड़ों में बंटा वर्ल्ड क्रिकेट
जिसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम जश्न मनाने लग गई थी, तो वहीं भारतीय फैंस एक बार फिर से मायूस हो गए थे, लेकिन फील्ड अंपायर ने ये फैसला थर्ड को भेजा और जब थर्ड अंपायर ने कैच को चेक किया तो पाया कि गेंद स्मिथ की उंगलियों से फिसल गई थी। जिसके बाद कोहली को नॉटआउट दे दिया गया, हालांकि अंपायर के इस फैसले से स्मिथ थोड़े निराश दिखे। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Just missed a beat there! 🥶
ICYMI, #ViratKohli was dropped by #SteveSmith on the very first ball he faced!#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/iLhCzXCYST
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
राहुल, जायसवाल और गिल ने किया निराश
इस मैच में टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 19 रन, केएल राहुल 4 रन और शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हुए। जिससे टीम इंडिया की पारी एकदम से लड़खड़ा गई। जायसवाल और राहुल को एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, भारतीय टीम में पहली बार हुआ ऐसा