IND vs AUS: कोहली अब बस करो! फिर वहीं गलती कर गंवाया विकेट, फैंस ने लगाई क्लास
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर से निराश किया है। जब टीम को कोहली से एक लंबी पारी की उम्मीद थी, तब विराट फिर से पुरानी गलती दोहराते हुए अपना विकेट गंवाकर चलते बने। कोहली का विकेट गिरने के बाद भारतीय फैंस एक दम से मायूस हो गए, वहीं सोशल मीडिया पर अब यूजर्स कोहली की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
बाहर की गेंद पर फिर गंवाया विकेट
विराट कोहली मैच में शू्न्य पर आउट होने से बाल-बाल बच गए थे। उसके बाद कोहली ने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया था, हालांकि वे ज्यादा देर तक बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला लगाने से खुद को रोक नहीं पाए थे। 31.3 ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक बाहर जाती गेंद पर कोहली फिर से पुरानी गलती दोहराकर विकेट गंवा बैठे। जिस गेंद पर कोहली आउट हुए वो लगभग पांचवे स्टंप पर थी। पहली पारी में कोहली महज 17 रन बनाकर आउट हुए, कोहली की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे हैं।
Virat Kohli dismissed for 17 in 69 balls. pic.twitter.com/WCazGDk2iB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: हलक में आ गई थी जान! गोल्डन डक पर बाल-बाल ऐसे बचे कोहली, देखें VIDEO
Bhai 70 ball khelne ke baad aap aise out ho rahe ..to ab aap jagah khali karo please 🙏
— shivam 🏳️🌈 (@bevkoof11) January 3, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, भारतीय टीम में पहली बार हुआ ऐसा
Virat Kohli never learned from his mistake. It's a rare failure in cricket i know. But for the God of cricket it's not good to do the same mistakes again and again. It's not the way to bat on man. You have to show yourself to the world.
— John. (@Sandipkumar_18_) January 3, 2025
72 रन पर भारत ने गंवाए 4 विकेट
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुआ। महज 72 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने पहले दिन अपने टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हैं, उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।