IND vs AUS: टीम इंडिया की नई सीरीज का हुआ ऐलान, सामने आया पूरा शेड्यूल
India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024-25 Schedule: भारतीय टीम इस साल जहां टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी। वहीं पिछले दो सीजन में लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया की सबसे पॉपुलर टेस्ट सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है। मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आगामी साल के महिला व पुरुष क्रिकेट टीम के शेड्यूल को जारी किया है। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का भी ऐलान हो गया है। इसमें कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे और यह सीरीज 22 नवंबर से 7 जनवरी तक होने वाली है। इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा।
देखें पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे नाइट टेस्ट)
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिसबेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी
SCHEDULE RELEASE: It’s a summer line-up like no other!
Register now for priority access to tickets for when England, India, Pakistan and New Zealand hit our shores in the summer of 2024-25 - https://t.co/eoz38ZyhId pic.twitter.com/d1oSUq3d1m
— Cricket Australia (@CricketAus) March 26, 2024
भारतीय टीम कंगारुओं से आगे
अभी तक कुल 16 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है। टीम इंडिया ने 10 बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। वहीं कुल 5 बार ही कंगारू टीम को जीत मिली है। जबकि 2003-04 में एक बार सीरीज ड्रॉ हो गई थी। वहीं पिछली पांच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में से लगातार चार भारत ने जीती हैं। जिसमें से दो बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में जाकर पीटा है। अब 17वीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है।
Mark your calendars 🗓
India and Pakistan will visit Australian shores in a blockbuster home summer Down Under 🔥
— ICC (@ICC) March 26, 2024
भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में डिफेंडिंग चैंपियन है। लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। मौजदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी भारतीय टीम टॉप पर है। इसी साल टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है और अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने पिछले दोनों संस्करण के फाइनल मुकाबले खेले हैं। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया था। वहीं उससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत की उम्मीदों को तोड़ा था।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की सभी 10 IPL टीम पर नजर, ऐसे तैयार होगा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड
यह भी पढ़ें- IPL 2024: CSK vs GT मैच में रवींद्र जडेजा को मिलेगा खास सम्मान, ठीक 7.38 पर चेपॉक में होगा ये काम