IND vs AUS PM XI: पिंक बॉल की तैयारियों को बड़ा झटका, बारिश ने धोया पहले दिन का खेल
India vs Australia Prime Minister XI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया है। दो दिवसीय मैच के पहले दिन इतनी बारिश हुई कि दोनों टीमें टॉस के लिए भी नहीं आ पाईं। पहला दिन धुलने के बाद अब दोनों टीमों के कप्तानों ने तय किया है कि दूसरे दिन दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि दोनों टीमों को प्रैक्टिस करने का बराबर मौका मिले। दूसरे दिन मैच नौ बजकर दस मिनट पर शुरू होगा।
- India Vs Prime Minister's XI.
- 50 overs per side.
- Pink Ball match.
- 9.10am start.DAY 1 CALLED OFF DUE TO RAIN, WE'LL HAVE 50 OVERS MATCH TOMORROW...!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/VgzJtIbbbf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2024
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हेजलवुड
इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा, जहां उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट डे-नाइट है और इससे हेजलवुड का बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हेजलवुड का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने पिछली बार एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजों की पोल खोलते हुए सिर्फ आठ रन देकर पांच बड़े विकेट हासिल किए थे। उनके इस प्रदर्शन के सामने भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी।
सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट टीम में शामिल
हेजलवुड के बाहर होने के बाद सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। डॉगेट ने हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट झटके थे। उनके नाम तीन शेफील्ड शील्ड मैचों में 11 विकेट हैं। इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में मैके में इंडिया ए के खिलाफ भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर छह विकेट झटके थे। यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम की खातिर रोहित शर्मा को देनी होगी कुर्बानी! एक सही फैसला एडिलेड में लिखेगा जीत की कहानी
प्रैक्टिस मैच के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन: जैक एडवडर्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर, हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान।
यह भी पढ़ें: Day-Night Test मैच में पिंक बॉल का इस्तेमाल क्यों? जानें इसके पीछे की दिलचस्प वजह