IND vs AUS: खराब प्रदर्शन के बाद भी इस खिलाड़ी को मिल सकता है तीसरे टेस्ट में मौका, उल्टा ना पड़ जाए दांव
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि एडिलेड में गेंदबाजी और बल्लेबाजी से फ्लॉप रहे अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की जगह टीम वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। हालांकि अब खबर है कि टीम मैनेजमेंट अश्विन को एक और मौका दे सकता है।
अगर अश्विन का गुरुवार को भी नेट सेशन पॉजीटिव रहता है तो फिर उन्हें वॉशिंगटन सुंदर और यहां तक कि रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के ऊपर वरीयता मिल सकती है। अश्विन ने भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के खिलाफ नेट पर बल्लेबाजी करते हुए काफी समय बिताया। मोर्कल यहां क्रीज से दो गज दूर से गेंदबाजी कर रहे थे, ताकि अश्विन ब्रिस्बेन की पिच की स्पीड और बाउंस को समझ सकें। अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में सिर्फ एक विकेट झटका, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें तीसरे टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा।
Morne Morkel still has it, even if he is bowling from a couple of yards in front of the popping crease #AusvInd pic.twitter.com/DdXNsfcDct
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) December 12, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या रोहित-जायसवाल में पड़ी दरार? कप्तान के इशारों पर यशस्वी के साथ हुआ ये काम!
अश्विन ने की मोर्कल के खिलाफ बैटिंग
पत्रकार भरत सुंदरेसन द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में मोर्कल को अश्विन के खिलाफ गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। गाबा की पिच के बारे में बात करते हुए क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि विकेट में जान है। साल के अलग-अलग समय में यह अलग-अलग होती है और इस बार भी एक अलग पिच देखने को मिल सकती है।
गाबा से जुड़ी हैं भारत की सुनहरी यादें
उन्होंने कहा, 'सीजन के आखिर में पिचें थोड़ी ज्यादा टूट-फूट वाली हो सकती हैं, जबकि सीजन की शुरुआत में पिचें थोड़ी ज्यादा फ्रेश होती हैं। आम तौर पर हम पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं ताकि गाबा की पिच पर गेंदबाज को वही बढ़िया बाउंस और स्पीड मिल सके। हम बस गाबा की पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि हम हर साल करते हैं।' बता दें कि टीम इंडिया के पास 2020-21 के दौरे से गाबा की सुखद यादें हैं, जहां टीम ने इसी मैदान पर जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार कंगारू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में ऐसा है कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे