IND vs AUS: मेलबर्न में जमकर गरजता है विराट का बल्ला, आंकड़े देख टेंशन में कंगारू टीम!
Virat Kohli Record At MCG: ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो 26 दिसंबर से शुरू होगा। शुरुआती तीन टेस्ट मैचों के बाद फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत अगर बॉक्सिंग टेस्ट अपने नाम कर लेता है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उसके पास ही रहेगी। इस मैच में जीत के लिए भारत को अपने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी, जिनका बल्ला इस मैदान पर जमकर हल्ला बोलता है।
विराट को रास आता है MCG का मैदान
विराट को यह मैदान काफी रास आता है और उन्होंने यहां हर फॉर्मेट में अपने देश के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। विराट ने इस स्टेडियम में 14 मैचों की 16 पारियों में 54.71 की औसत से 766 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार फिफ्टी शामिल हैं। टेस्ट की बात करें तो उन्होंने इस मैदान पर सबसे पहले 2011 में मैच खेला था। विराट तब पहली पारी में 11 जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल हुआ भारत का स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
दस साल पहले विराट ने खेली 169 रनों की पारी
इसके बाद विराट को मेलबर्न में 2014 में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के धागे खोलते हुए पहली पारी में 169 रनों की जोरदार पारी खेली थी। उन्होंने दूसरी पारी में भी 54 रनों का योगदान देते हुए अपनी टीम की हार बचाई थी। विराट ने इसके बाद 2018 में यहां कप्तान के तौर पर खेलते हुए 82 रनों की पारी खेली थी।
2018 में मैच जीतने में सफल रहा था भारत
अच्छी बात यह है कि उनकी इस पारी की बदौलत टीम 137 रनों से मैच जीतने में सफल रही थी। इस तरह से विराट ने यहां तीन टेस्ट मैचों में 52.66 की औसत से कुल 316 रन बनाए हैं। विराट ने इस मैदान पर छह वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने छह पारियों में 42 की औसत से 252 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इन रिकॉर्ड को देखते हुए अगर विराट मेलबर्न में एक और बड़ी पारी खेलने में सफल रहे तो भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न की पिच की तस्वीर आई सामने, गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों की होगी चांदी?