IND vs BAN: पहले मैच से इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, ऐसी होगी Playing 11
India vs Bangladesh Test Series: भारतीय टीम अब बांग्लादेश के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 8 सितंबर को कर चुकी है। रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बांग्लादेश को बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहेगी। क्योंकि बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आई है। ऐसे में रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। अब कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सामने 16 खिलाड़ियों में से बेस्ट 11 को चुनने की चुनौती होगी।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इंग्लैंड के साथ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में भी रोहित और जायसवाल की जोड़ी को भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। इसके अलावा नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं चौथे नंबर पर सरफराज खान खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज
इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। ध्रुव जुरेल को 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाना काफी मुश्किल है। इसके अलावा आर अश्विन, आकाश दीप शुभमन गिल और यश दयाल प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024 के दौरान रिंकू सिंह के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस टीम में हुए शामिल