IND vs BAN: दूसरे टी20 में कैसा होगा मौसम का हाल, पिच से किसे मिलेगी मदद? जानें रिपोर्ट
India vs Bangladesh 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे हैं। आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इसके अलावा टॉस 7 बजे होगा। दूसरी तरफ टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी, तो वहीं बांग्लादेश की टीम मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। इस मैच में कैसा होगा मौसम और पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी मदद चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
कैसा होगा दिल्ली का मौसम
मैच से पहले फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर आज दिल्ली का मौसम मैच के दौरान कैसा रहने वाला है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। बारिश की मैच के दौरान कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा दिल्ली में गर्मी भी रहने वाली है। ऐसे में आज फैंस को पूरे मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलने वाला है। दिल्ली का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
Arun Jaitley stadium New Delhi is all set ro host tmw's IDFC FIRST BANK T20I series 2nd match. #INDvBAN #INDvsBAN pic.twitter.com/FF8nlDxrWd
— Sports Addict (AJ) (@AJpadhi) October 8, 2024
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: मुफ्त में भी मैच नहीं देखना चाहते पाकिस्तानी फैंस, लाइव टीवी पर दुनिया में शर्मसार हुआ पाक
चौके-छक्कों की होगी बरसात!
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काफी सपाट रहती है। जिसपर जमकर चौके-छक्के लगने की संभावना है। पिच पर गेंदबाजों का काफी कम मदद मिलती है। हालांकि शाम के समय ओस के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टॉस का रोल भी थोड़ा अहम हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम आज पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
Captain Suryakumar Yadav and Head coach Gautam Gambhir, Mayank Yadav Harshit Rana, Rinku Singh, Hardik practice session for 2nd t20 match. 🇮🇳❤⭐#SuryakumarYadav #INDvSL #INDvsBAN pic.twitter.com/hXPo4zV63r
— ARPIT™ (@ImArpit_18) October 9, 2024
इस मैदान पर अभी तक 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और रनचेज करने वाली टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट चटकाने में मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों ने यहां 60 विकेट चटकाए हैं जबकि स्पिन गेंदबाजों को 54 सफलताएं मिली हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सूर्या रचेंगे इतिहास, सिर्फ 39 रन दूर