IND vs BAN: बुमराह को आराम! कुलदीप या अक्षर को मौका, कैसा होगा कानपुर टेस्ट के लिए भारत का गेम प्लान
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी। जिससे फैंस थोड़ा हैरान भी हुए थे लेकिन ये फैसला भारत ने लाल मिट्टी की पिच के चलते लिया था। जिसपर तेज गेंदबाजों ने ही ज्यादा विकेट चटकाए थे। वहीं अब कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया का थोड़ा गेम प्लान बदल सकता है।
बुमराह को मिल सकता है आराम
चेन्नई टेस्ट में लाल मिट्टी की पिच पर दोनों टीमें खेली थी, जिसपर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद थी। दूसरी तरफ अब कानपुर टेस्ट में काली मिट्टी की पिच होने वाली है, जिसपर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है।
Jasprit Bumrah provides the first breakthrough for India 🔥
Yashasvi Jaiswal grabs a stunner 👌
📸: Jio Cinema#INDvsBAN #YashasviJaiswal #JaspritBumrah pic.twitter.com/ReO17sqtqe
— OneCricket (@OneCricketApp) September 21, 2024
दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लंबे टेस्ट सीजन का हवाला देते हुए दूसरे टेस्ट मैच से आराम दे सकते हैं। क्योंकि टीम इंडिया इसके बाद 3 टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ और 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि बुमराह बिल्कुल फिट रहे। चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर बुमराह ने कुल 21 ओवर डाले थे।
If you look at the bowling action of Indian🇮🇳 bowler Jasprit Bumrah, it looks very suspicious. When will ICC take action?
Do you think Bumrah's bowling action is fine? #INDvBAN #BabarAzam#IndVsBan
— Wasim Akram🇵🇰 (@Wasi__Akram) September 20, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: दूसरे टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें पिच पर किसे मिलेगा फायदा
कुलदीप या अक्षर, किसका पलड़ा भारी
अगर जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जाता है, तो फिर प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर कुलदीप यादव का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप ने 19 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पास अश्विन और जडेजा के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर्स हैं, ऐसे में अक्षर पटेल की जगह बनती हुई दिखाी नहीं दे रही है।
Solid start to the series.
Onto the next one. pic.twitter.com/EJArtOvzeK— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- धोनी की चाल, जोगिंदर शर्मा का ओवर और श्रीसंत का कैच; भारत ने पाकिस्तान को ऐसे चटाई थी धूल