IND vs BAN: कब, कहां, कैसे देख सकेंगे कानपुर टेस्ट; यहां देखें पूरी डिटेल्स
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज एक मैच खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया था। अब दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर में मौजूद हैं। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम कानपुर टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रही है। खासकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली। क्योंकि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए थे, ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में फैंस की नजरें रोहित और विराट पर रहने वाली हैं।
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। मैच के लिए टॉस 9 बजे होगा, जहां दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी देखने को मिलेगी। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी। जहां पर आप फ्री में मैच देख सकते हैं।
1⃣ Day to GO! 🇮🇳vs🇧🇩
🏏 2nd Test - India vs Bangladesh
Watch LIVE on DD Sports 1.0 📺 (DD Free Dish)#TeamIndia #INDvBAN #Cheer4Bharat pic.twitter.com/402esXLZbd
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 26, 2024
इसके अलावा कानपुर टेस्ट का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। बता दें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी अहम है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति को ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।
Rohit sharma getting ready for the 2nd test pic.twitter.com/sBPdFd6HYl
— Ansh Shah (@asmemesss) September 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी, होगा पहला इम्तिहान
Shubman during the practice session🤍
Good luck my boy...for the 2nd test😌🫶🏻 Keep shining✨️
.#Shubmangill #indvsbangladesh#INDvsBANTEST #INDvBAN pic.twitter.com/exZ02lbC2V— ShubxRimi (@ShubxRimi) September 25, 2024
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था। जिसके चलते दोनों टीमें 3-3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी थी। वहीं अब कानपुर में काली मिट्टी की पिच पर मैच होने वाला है, जिस पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में अब टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप यादव कानपुर टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा को एक तेज गेंदबाज का प्लेइंग इलेवन से पत्ता काटना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: अगर कानपुर टेस्ट हुआ ड्रॉ, WTC प्वाइंट टेबल में भारत को होगा नुकसान, जानें समीकरण