IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, सिराज का कट सकता है पत्ता
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई बीते दिन ही टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है। भारतीय टीम के स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं। कानपुर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है, तो वहीं एक धाकड़ गेंदबाज को मौका मिल सकता है।
सिराज की जगह कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
चेन्नई टेस्ट मैच में मोहम्म सिराज का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। इस मैच में सिराज महज 2 विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए थे। ये दोनों विकेट सिराज ने पहली पारी में हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में उनका खाता नहीं खुला था। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों ने ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जिसको देकते हुए मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है।
FINALLY, MOHAMMED SIRAJ GOT HIS FIRST WICKET 💥
Great bowling from Mohammed Siraj 🎯
Bangladesh in trouble at 36/4📸: Jio Cinema #mohammedsiraj #IndiaCricket #Cricket #CricketTwitter #CricketNews #IndianCricket #INDvsBAN #Chepauk #TestCricket #ICT #IndianCricketTeam… pic.twitter.com/AgXMaQqMXn
— The AceCricket (@TheAcecricket) September 20, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की क्यों बढ़ी चिंता? सामने आई बड़ी वजह
कुलदीप यादव की हो सकती है एंट्री
दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को खेलते हुए देखा गया था, तो वहीं अब कानपुर टेस्ट में कुलदीप यादव की भी एंट्री हो सकती है। घर पर कुलदीप ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35 विकेट अपने नाम किए हैं।
Sanjay Manjrekar weighs in on Kuldeep Yadav's place in the squad, arguing he shouldn't be easily dropped.#KuldeepYadav #SanjayManjrekar #INDvsBAN pic.twitter.com/yKTwucsw1H
— Cricadium CRICKET (@Cricadium) September 23, 2024
कानपुर स्टेडियम के आंकड़े
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभी तक 32 मैच खेले गए हैं। जिसमें स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। जहां एक तरफ एस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने 260 विकेट चटकाए हैं तो वहीं स्पिनर्स ने इस मैदान पर 346 हासिल किए हैं। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ये भी पढ़ें:- SL vs NZ: श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को हराकर WTC का बदला समीकरण