IND vs BAN: WTC फाइनल पर भारत की नजरें, कानपुर टेस्ट जीतकर होगा तगड़ा फायदा
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बाद अब भारत कानपुर टेस्ट को जीतकर बांग्लादेश का सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगा। इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी, क्योंकि ये मैच जीतकर भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी। दूसरी तरफ डब्ल्यूटीसी फाइनल प्वाइंट टेबल में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हराकर अब तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की हालत काफी खराब दिख रही है।
कानपुर टेस्ट जीतकर फाइनल की राह होगी आसान
कानपुर टेस्ट के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 8 मैच और खेलने होंगे। जिसमें से तीन टेस्ट घर पर न्यूजीलैंड के साथ खेलने हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं जो काफी अहम होंगे।
ये भी पढ़ें;- पाकिस्तान के कप्तान की लाइव बेइज्जती! पत्रकार ने कैमरे के सामने ‘लताड़ा’, देखें VIDEO
अगर टीम इंडिया कानपुर टेस्ट जीत जाती है तो उसके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह और आसान हो जाएगी। जिसके बाद भारत को 8 में से 4 मैच जीतने होंगे। जिसके बाद भारतीय टीम खुद के दम पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी, उसको किसी दूसरी टीम की हार जीत पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
The World Test Championship table has been shaken up by Sri Lanka 📋🏆
New Zealand have taken a huge drop 👀#SLvNZ pic.twitter.com/FJphzcuxA1
— Sport360° (@Sport360) September 29, 2024
यदि भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में चल रहा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया तो भारत के लिए थोड़ी सी दिक्कत होगी, उसके बाद रोहित एंड कंपनी को आगे 8 में से 5 मैच जीतने होगे। क्योंकि अगर मैच ड्रॉ होता है तो फिर भारत और बांग्लादेश को 4-4 अंक मिलेंगे, लेकिन अगर भारत मैच जीत जाता है तो फिर उसको पूरे 12 अंक मिलेंगे।
Breathing life into the #INDvBAN Test match and breaking records in the process 😲
More from #WTC25 👉 https://t.co/b0TYho4Wyw pic.twitter.com/uZOF5nDqcX
— ICC (@ICC) October 1, 2024
ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में कानपुर टेस्ट को जीतकर 12 अंक हासिल करना चाहेगी। जिससे डब्ल्यूटीसी में टीम इंडिया का पहला स्थान ओर ज्यादा मजबूत हो जाएगा। भारत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है, वहीं श्रीलंका तीसरे पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें;- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की! अब करना होगा ये काम