IND vs BAN: फ्री में सिर्फ यहां देखें मैच, हॉटस्टार या सोनी पर नहीं दिखेगा मुकाबला
India vs Bangladesh 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच जीतकर भारतीय टीम 2-0 से आगे है। वहीं आज सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 भजे हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया टी20 सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी। वहीं अगर आप भी इस मैच का लुत्फ फ्री में उठाना चाहते हैं तो फिर हॉटस्टार या सोनी नहीं बल्कि यहां आप मैच देख सकते हैं।
जियो सिनेमा पर फ्री में देखें मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीवी पर इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्को पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार या सोनी नहीं बल्कि जियोसिनेमा पर होगी। जियोसिनेमा पर आप बिल्कुल फ्री में भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
Hello Hyderabad! 👋#TeamIndia have arrived for the Final #INDvBAN T20I and the local lads have a message for you 😎@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/I16G8ZFJjf
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की! अब भारत के सामने होगी ये चुनौती
मैच पर बारिश का साया
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में आज बारिश हो सकती है। अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो फिर तीसरा मुकाबला रद्द भी हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी।
Where the city meets the game 🏟️
3rd T20: IND vs BAN, Oct 12📷 Rajiv Gandhi International Cricket Stadium#UppalStadium #INDvsBAN #Hyderabad #T20Cricket #CricketFans @JaganMohanRaoA @mufaddal_vohra #Cricket #TeamIndia @allaboutcric_ @hydcacricket #CricketStadium pic.twitter.com/mwDxbqhs45
— Faiz Baig (@FaizBaig) October 11, 2024
हर्षित राणा का हो सकता है डेब्यू
तीसरे टी20 मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हर्षित को इस सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन अभी तक उनको किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। रिपोर्ट के अनुसार तीसरे मैच से मयंक यादव को आराम देकर हर्षित को मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें:- अजय जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पोस्ट के लिए हुए नियुक्त