टीम इंडिया जरा बचके! काउंटी में चमका बांग्लादेश का सबसे सीनियर ऑलराउंडर, रोहित सेना की बढ़ा रहा टेंशन
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय काउंटी क्रिकेट में बिजी हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को सरे के खिलाफ पांच विकेट झटके। बांग्लादेश के सबसे अनुभवी स्पिनर की यह फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है, जहां दोनों टीमें 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। शाकिब ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज में पहली बार पड़ोसी देश के खिलाफ जीत हासिल की थी।
शाकिब ने बजाई सरे की बैंड
शाकिब ने इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में सरे के खिलाफ पांच विकेट लिए। उन्होंने 96 विकेट देकर पांच बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उन्होंने सरे के आर्ची वॉन, टॉम एबेल, जेम्स रीव, लुईस ग्रेगरी और टॉम बैंटन के विकेट अपने नाम किए। इस मैच में सरे को जीतने के लिए 221 रनों की जरूरत थी। इस मैच के तीसरे दिन तक शाकिब ने चार विकेट हासिल कर लिए थे।
🚨 𝐅𝐈𝐅𝐄𝐑 𝐅𝐎𝐑 𝐒𝐇𝐀𝐊𝐈𝐁
Somerset batters faced a deadly version of the 'Bowler' Shakib Al Hasan in this innings! It's his 9th wicket in the match and 35th Fifer in recognized cricket 👏🏻 #CountyChampionship pic.twitter.com/x4QpT1Q1qV
— Cricketangon (@cricketangon) September 12, 2024
ये भी पढ़ें: कैसे बनते हैं अंपायर और कितनी मिलती है एक मैच की सैलरी? जानें पूरी डिटेल
लीच-बैंटन की जोड़ी ने बढ़ाया इंतजार
हालांकि उन्हें पांचवें विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा क्योंकि तब जैक लीच और टॉम बैंटन ने आखिरी विकेट के लिए 71 रन जोड़ दिए। यहां शाकिब ने आखिकार बैंटन को क्लीन बोल्ड करके अपने पांच विकेट पूरे किए और समरसेट की पारी खत्म कर दी। शाकिब ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रन देकर चार विकेट झटके थे। इस तरह से शाकिब ने पूरे मैच में नौ विकेट अपने नाम किए।
Shakib Al Hasan picked up a FIFER. 5️⃣
On debut for Surrey, Shakib picked up 9 wickets in the four-day match against Sometset. 🧢 pic.twitter.com/OnruiiCoaK
— Saif Ahmed (@saifahmed75) September 12, 2024
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शदमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेंहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताईजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद।
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बनाया शतक, फुटबॉल में की कप्तानी, टेनिस में जीता ओलंपिक गोल्ड, इससे ज्यादा महान खिलाड़ी कौन?