होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs BAN: चेन्नई में भारत का रिकॉर्ड देखकर टेंशन में बांग्लादेश! आर अश्विन बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा

India vs Bangladesh: भारत का चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। टीम को इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है।
08:13 PM Sep 12, 2024 IST | News24 हिंदी
R ashwin
Advertisement

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान विदेशी टीमों के लिए कब्रगाह साबित हुआ है। यहां की पिचें स्पिनरों की मददगार साबित होती हैं, जिसकी वजह से भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के लिए काल साबित हो सकते हैं। चेन्नई में भारत का टेस्ट मैचों में जीत का प्रतिशत 44 है, जो भारत के अन्य मैदानों से काफी बेहतर है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम में चार स्पिनरों को मौका दिया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में चारों स्पिनर खिलाती है तो फिर बांग्लादेश की बैंड बजना तय है।

Advertisement

कैसा है चेपॉक में भारत का रिकॉर्ड

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत ने अब तक कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम ने इस दौरान 15 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सात बार ही टीम को हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही 11 मुकाबले ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं, वहीं एक मैच टाई रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था, जहां उसने 317 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: कैसे बनते हैं अंपायर और कितनी मिलती है एक मैच की सैलरी? जानें पूरी डिटेल

चेपॉक में अश्विन के आंकड़े

दिग्गज स्पिनर अश्विन इस मैच में भारत के प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं। उन्होंने इस मैदान पर सिर्फ चार टेस्ट में ही 30 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 103 रन देकर सात विकेट झटकना है। उन्होंने चार बार फाइव विकेट का कारनामा किया है। यहीं नहीं उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हुए 229 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 106 है।

चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शदमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेंहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताईजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालिद अहमद।

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बनाया शतक, फुटबॉल में की कप्तानी, टेनिस में जीता ओलंपिक गोल्ड, इससे ज्यादा महान खिलाड़ी कौन?

Open in App
Advertisement
Tags :
IND vs BANindia vs bangladeshLatest Cricket NewsR Ashwin
Advertisement
Advertisement