IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को जीतने के लिए करने होंगे ये 3 बड़े काम, जानिए पूरा गणित
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हुआ। पर्थ में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम का बल्लेबाजी विभाग बुरी तरह फ्लॉप रहा। लेकिन बाद में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने धमाकेदार वापसी की और 150 रन से सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों के घुटने टेकवा दिए।
अब भारत को मुकाबला जीतने के लिए दूसरे दिन 3 सबसे अहम काम करने होंगे। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से पहले आॉलआउट करना होगा, जबकि दूसरा काम भारतीय बल्लेबाजी विभाग को विराट कोहली पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि विराट कोहली पहली पारी में खासा कमाल नहीं कर सके थे। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग का मोर्चा जसप्रीत बुमराह को संभालना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीख का हो गया ऐलान, इस दिन शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग