IND vs ENG: रांची टेस्ट से बाहर हो सकता है धाकड़ गेंदबाज, टेंशन में आई टीम
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि टीम का धाकड़ गेंदबाज रांची टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है। दरअसल अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है। पहले मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया था और भारतीय टीम पर जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार वापसी की। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लगातार दो मैचों में हराया। अब भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त हो गई है। वहीं अब दूसरी तरफ रांची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम की टेंशन बढ़ने लगी है।
जेम्स एंडरसन चौथे मैच से होंगे बाहर!
बता दें, इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन लंबे समय से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। अब जेम्स एंडरसन अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है। 41 वर्षीय एंडरसन को अब इंग्लैंड टीम लगातार खेलने के लिए मजबूर करना नहीं चाहती है। जिसके चलते एंडरसन को रांची टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है ताकि एंडरसन सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर सके।
James Anderson is 41 years old and still so fit 🏴🔥🔥 #INDvsENG pic.twitter.com/mSHWV3CIYm
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 13, 2024
सीरीज के पहले मैच से भी जेम्स एंडरसन को बाहर रखा गया था। जिसके बाद इंग्लैंड टीम और कप्तान बेन स्टोक्स पर काफी सवाल भी उठे थे। जिसके बाद जेम्स एंडरसन को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खिलाया गया था। अब इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम भी एंडरसन को लगातार खिलाने के लिए दबाव डालना नहीं चाहते हैं। जिसके चलते चौथे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे सकते हैं।
YASHASVI JAISWAL HIT JAMES ANDERSON FOR 6, 6, 6 🔥🔥🔥
THE AUDACITY TO DO IT TO A LEGEND LIKE ANDERSON! YOU CANNOT DO IT, JAISWAL 😱😱😱 #INDvsENG pic.twitter.com/4zaAULn32w
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 18, 2024
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में हो सकता है बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। जिसको लेकर इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर चौथे टेस्ट मैच से जेम्स एंडरसन बाहर होते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ऑली रॉबिनसन को शामिल किया जा सकता है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- धोनी से पूछूंगा- शतक के बाद क्यों कर दिया बाहर? संन्यास लेते ही मनोज तिवारी ने दागे सवाल
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अंपायर ने क्यों लिखा ‘RIP बैजबॉल’? इंग्लैंड टीम के लिए मजे
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘घरेलू क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल को महत्व देना गलत…;’ जय शाह ने दिया बयान, निशाने पर हार्दिक और ईशान!