IND vs ENG: काफी अलग है धर्मशाला का मैदान, इन 2 खिलाड़ियों को मजबूरन करना पड़ सकता है बाहर!
India vs England: धर्मशाला टेस्ट मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं। भारत पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर चुका है। ऐसे में सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला भारत सिर्फ प्वाइंट्स टेबल में पोजीशन मजबूत करने की सोच से खेलने वाला है। इस मैच से पहले धर्मशाला के मौसम ने टेंशन बढ़ा दी है। धर्मशाला का मौसम काफी खराब है। मौसम विभाग ने बताया कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है और ओले भी पड़ सकते हैं। इस कारण से पिच काफी अलग तरीके से तैयार किया जा रहा है। आमतौर पर देखा जाता है कि धर्मशाला के मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। इसके कारण से प्लेइंग इलेवन भी प्रभावित होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘फिफ्टी और शतक सिर्फ Time Waste है’, हार्दिक पांड्या ने किसकी ओर किया इशारा
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है पिच
धर्मशाला के मैदान पर अभी तक कुल 20 मैच खेले गए हैं। इन 20 मैचों के दौरान गेंदबाजों ने कुल 248 विकेट झटके हैं। अब गौर करने वाली बात है कि 248 विकेट में 153 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं, जबकि 95 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हाथ लगी है। इससे साफ है कि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, जबकि स्पिन का जादू यहां कम चलता है। लेकिन इस बार पिच अलग हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मशाला टेस्ट मैच के दौरान पिच स्पिन गेंदबाजों के हिसाब से बनाई जा रही है, ताकि मुकाबला जल्दि खत्म किया जा सके। मौसम खराब होने के कारण इस मैच को जल्दी खत्म करने की बात की जा रही है। इसका प्रभाव प्लेइंग इलेवन पर पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें:- मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के सिर में लगी चोट, नीचे गिरते ही हो गई मौत
स्पिनरों के लिए मददगार बनाई जा सकती है पिच
बता दें कि अगले मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करने वाले हैं। बुमराह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े थे, इस कारण से उन्हें चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया था, लेकिन अब पांचवें मुकाबले में खिलाड़ी की वापसी होने वाली है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भी असमंजस में पड़ गए हैं कि बुमराह की जगह किन्हें बाहर करें। अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, फिर भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाला है। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है। दूसरी ओर अगर पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले रोहित शर्मा पर बड़ा अपडेट, मिस कर सकते हैं प्रैक्टिस सेशन! क्या है कारण?
रजत पाटीदार को भी होना होगा बाहर
इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी रजत पाटीदार का अगले मैच से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। पाटीदार को लगातार 3 मैचों में मौका दिया गया, लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। इस कारण से खिलाड़ी को अगले मैच से बाहर करके उनकी जगह देवदत्त पड्डिकल को मौका मिल सकता है।