IND vs ENG: धर्मशाला में इंग्लैंड की बैंड बजाएगा ये खिलाड़ी, मैदान पर है खास रिकॉर्ड
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेगी। धर्मशाला में इन दिनों मौसम बिल्कुल ऐसा है जैसा लंदन में होता है। जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि इंग्लैंड की टीम मौसम की कंडिशन का फायदा उठाकर मैच में टीम इंडिया पर दबदबा बना सकती है। लेकिन एक खिलाड़ी है जो धर्मशाला में इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ सकता है। इस भारतीय खिलाड़ी का धर्मशाला के मैदान पर रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। जिसने अब इंग्लैंड टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
धर्मशाला में चलता है भारतीय स्टार ऑलराउंडर का जादू
धर्मशाला के मैदान पर अभी तक टीम इंडिया ने महज एक टेस्ट मैच खेला है। ये टेस्ट मैच भारतीय टीम ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला था। इस मैच को टीम इंडिया ने जीता था। इस मैच में भारत की जीत में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपने नाम किया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने पहली पारी में 63 रन बनाए थे।
इसके अलावा दूसरी पारी में जडेजा ने 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। अब एक बार फिर से धर्मशाला के मैदान पर टीम इंडिया को जडेजा से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।
देवदत्त पडिक्कल का हो सकता है डेब्यू
धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आखिरी टेस्ट मैच के लिए देवदत्त को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। जिसके बाद अब फैंस को उम्मीद है कि पडिक्कल प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत पाटीदार को आखिरी टेस्ट मैच से बाहर किया ज सकता है।
दरअसल रजत पाटीदार को भी इस सीरीज में ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन रजत अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे। जिसके चलते अब रजत पाटीदार पर धर्मशाला टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर रजत बाहर होते हैं तो पडिक्कल का डेब्यू तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: धर्मशाला का मौसम बन सकता है भारत की हार का कारण! इंग्लैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : अनिल कुंबले-हरभजन सिंह के खास क्लब में शामिल होंगे अश्विन, धर्मशाला में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड