IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट में मौसम बना भारत-इंग्लैंड की परेशानी, बिगाड़ सकता है खेल
India vs England, Dharamshala Cricket Stadium Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं और 4 मार्च को दोनों टीमें प्रैक्टिस के लिए मैदान पर जाएंगी। हालांकि मौसम भारत और इंग्लैंड के प्रैक्टिस सेशन में बाधा डाल सकता है।
दरअसल 4 मार्च को सुबह 9:30 बजे पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर पहुंचेगी। जबकि दोपहर 1:30 से इंग्लिश टीम यहां अभ्यास करेगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान बारिश हो सकती है। जिससे दोनों ही टीमों की प्रैक्टिस बाधित हो सकती है।
भारत और इंग्लैंड पहुंची धर्मशाला
भारत और इंग्लैंड की टीम रविवार को धर्मशाला पहुंच चुकी है। जब भारत और इंग्लैंड धर्मशाला पहुंची उस समय भी बारिश हो रही थी। अब प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि धर्मशाला टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए अहम माना जा रहा है। दरअसल धर्मशाला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में शीर्ष स्थान पर रहना चाहेगी। जबकि बेन स्टोक्स भी धर्मशाला टेस्ट में इंग्लिश टीम की साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अगर प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर बारिश होती है तो उस मौके पर दोनों ही टीमों को इनडोर प्रैक्टिस करनी होगी। हालांकि भारत ने रांची टेस्ट जीतने के बाद ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
VIDEO | Indian and England cricket teams arrive in Himachal Pradesh's Dharamshala.
The fifth test between the two teams will be played at the HPCA Stadium in Dharamshala from March 7.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dc8D5uxOwC
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2024
ये भी पढ़ें- BJP की Lok Sabha उम्मीदवारों की List में 5 बड़ी बातें, कैसे विपक्षियों के लिए बड़ा झटका
मैच में छाए रहेंगे बादल
धर्मशाला में 3 मार्च से लेकर 6 मार्च तक बारिश होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मैच के दौरान उम्मीद की जा रही है कि मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और ठंड बढ़ सकती है। ऐसे में यह मौसम इंग्लिश टीम के पक्ष में जा सकता है। दरअसल धर्मशाला का मौसम इंग्लैंड के मौसम से काफी मिलता-जुलता है। जबकि धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है और पिच पर घास होने के साथ आसमान में बादल होने पर जेम्स एंडरसन भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
Perfect English conditions to welcome @ECB_cricket team after series loss
‘अतिथि देवो भव:’ by none other than Lord इंद्रदेव जी in true sense to welcome @TheBarmyArmy for the #INDvsENG 5th test at @himachalcricket Dharamshala stadium @BCCI pic.twitter.com/SW4aHaOLco
— Thakur Arun Singh (@ThakurArunS) March 1, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम, मौसम देख बेन स्टोक्स हुए खुश
सीरीज भारत के नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज के अभी चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज का ओपनिंग मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 28 रन से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में 106 रन, राजकोट में 434 रन और रांची टेस्ट में पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि वह धर्मशाला टेस्ट भी जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम करें। जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजर पांचवें टेस्ट में जीतकर अपनी टीम की साख बचाने पर होगी।