IND vs ENG : धर्मशाला टेस्ट से पहले बदला टीम इंडिया का स्क्वॉड, स्टार ऑलराउंडर को किया रिलीज
India Test Team Squad Update 5th Test : : 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। हालांकि पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड में दो बदलाव देखने को मिले हैं। दरअसल केएल राहुल को आखिरी टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी पांचवें टेस्ट से रिलीज कर दिया गया है।
दरअसल वाशिंगटन सुंदर को इस सीरीज में दूसरे टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। पर उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। वाशिंगटन सुंदर को 2 मार्च से खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल के चलते रिलीज किया है। दरअसल 2 मार्च को मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसमें सुंदर तमिलनाडु टीम का हिस्सा है।
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5th @IDFCFIRSTBank Test against England in Dharamsala announced.
Details 🔽 #INDvENG https://t.co/SO0RXjS2dK
— BCCI (@BCCI) February 29, 2024
विशाखापट्टनम टेस्ट में किया था शामिल
विशाखापट्टनम टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को रवींद्र जडेजा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। हालांकि वाशिंगटन सुंदर को रिलीज करने का कारण रणजी ट्रॉफी 2024 का सेमीफाइनल है। सुंदर तमिलनाडु की तरफ से घेरलू क्रिकेट खेलते हैं और 2 मार्च को उनकी टीम को मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। जिसके चलते उन्हें स्क्वॉड से रिलीज किया गया है।
🚨India squad for the Dharamsala Test #INDvENG
🏏Jasprit Bumrah returns
🏏 KL Rahul ruled out
🏏 Washington Sundar released to play Ranji Trophy pic.twitter.com/7dKD5GMxcD— Cricbuzz (@cricbuzz) February 29, 2024
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में यह भी कहा है कि अगर टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट में उनकी आवश्यकता होगी तो वह उन्हें फिर से स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। बता दें कि सुंदर की तमिलनाडु टीम में वापसी से उनकी टीम को अधिक मजबूती मिलगी। सुंदर ऑफ स्पिन के साथ-साथ मध्यक्रम बल्लेबाज भी हैं।
ये भी पढ़ें- BCCI Annual Contract: एक साल में कितना बदल गया कॉन्ट्रैक्ट, किसे मिली एंट्री और किसका कटा पत्ता; पूरी लिस्ट
बुमराह की हुई वापसी
टीम इंडिया के टेस्ट में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह की एक बार फिर स्क्वॉड में वापसी हुई है। दरअसल जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट में आराम दिया गया था। अब एक बार फिर जसप्रीत बुमराह धर्मशाला टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। बुमराह टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 4 टेस्ट में अभी तक 17 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली 20 विकेट के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। धर्मशाला टेस्ट में बुमराह एक बार फिर अपनी रफ्तार से इंग्लैंड बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते हुए नजर आएंगे।
POPE 💥or STOKES💥, Which is better? #JaspritBumrah #INDvENG pic.twitter.com/Yt3Iiei70r
— Farhan Ayehan (@Ayehan2116) February 28, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: क्रुणाल पांड्या से छिनी कमान, लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया सीजन से पहले बड़ा ऐलान
भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
रांची टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना रखी है। अब कप्तान रोहित शर्मा की नजर पांचवें टेस्ट में जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम करने पर होगी। बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है। धर्मशाला टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है।