IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे रांची टेस्ट! आखिर क्या है इसके पीछे का कारण
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इस सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है। बीते दिन भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रनों से मात दी है। यह भारत के लिए ऐतिहासिक जीत है। भारत इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेलने वाला है। इस मैच से पहले भारत की प्लइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रांची में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नहीं दिखेंगे, यह बुमराह के फैंस को झटका लगने जैसा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है इसके पीछे का कारण। बुमराह को आखिर चौथे टेस्ट मैच से क्यों बाहर जाना पड़ा है।
BREAKING - Jasprit Bumrah set to be rested for the next Test in Ranchi@vijaymirror has more - https://t.co/nX5mC4JJFb pic.twitter.com/tJs7HI9FHT
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे रांची टेस्ट! आखिर क्या है इसके पीछे का कारण
बुमराह चौथे टेस्ट से क्यों हुए बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही भारत इस सीरीज पर कब्जा कर लेगा, लेकिन इस मैच में भारत के मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह खेलते नहीं दिखेंगे। बता दें कि बुमराह लंबे समय से भारतीय टीम के हिस्सा हैं। इस कारण से खिलाड़ी के फिटनेस को बरकरार रखने के लिए उन्हें चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। ऐसे में बुमराह के बिना रांची टेस्ट मैच खेलना भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
Jasprit Bumrah set to be rested from the 4th Test against England in Ranchi. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7L3EyHjaHP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अनिल कुंबले की रोहित शर्मा से स्पेशल रिक्वेस्ट, यशस्वी जायसवाल के लिए की खास मांग
विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंद से खूब आग उगल रहे हैं। गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, इस कारण से उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नमाजा गया था। बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के कारण खिलाड़ी को आईसीसी ने बड़ा तोहफा भी दिया था। बेस्ट गेंदबाज के रैंकिंग में बुमराह ने छलांग लगाई और टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बन गए थे। वह भारत के पहले खिलाड़ी बने जो टेस्ट गेंदबाजी में नंबर वन रैंकिंग तक पहुंच सके।
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩! 🚨
With a winning margin of 434 runs in Rajkot, #TeamIndia register their biggest Test victory ever 👏🔝
A historic win courtesy of some memorable performances 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nXbjlAYq7K
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : रजत पाटीदार का फॉर्म बना चिंता का विषय, क्या चौथे टेस्ट में होगा बड़ा बदलाव?
राजकोट टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने राजकोट टेस्ट में भी टीम का अच्छा साथ दिया और दोनों पारियों में एक-एक विकेट अपने नाम किया। बुमराह की इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर करना टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में खतरे की घंटी बजा सकती है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि रांची टेस्ट मैच में बुमराह की जगह किसे खेलने का मौका मिलता है।