IND vs NZ: क्या बारिश फिर डालेगी खलल, जाने आज कैसा होगा बेंगलुरु का मौसम?
India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन का खेल बिना टॉस किए ही रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद दूसरे दिन टॉस देखने को मिला था। दूसरे दिन भी मैदान थोड़ा गिला और पिच में नमी देखने को मिली थी। वहीं आज यानी तीसरे दिन कैसा होगा बेंगलुरु का मौसम, क्या तीसरे दिन भी बारिश डालेगी खलल? जानिए इस रिपोर्ट में..
बेंगलुरु में ऐसा रहेगा मौसम
बेंगलुर टेस्ट का आज तीसरी दिन है। पहले दिन का खेल बारिश के चलते खराब होने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की हालत खराब हो गई थी। वहीं आज तीसरे दिन बेंगलुरु में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में बादल के साथ-साथ हल्की धूप भी खिलती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। इसके अलावा आज बारिश की भी संभावना 88 फीसदी जताई जा रही है। ऐसे में मैच के दौरान हल्की बौछार देखने को मिल सकती है।
#BengaluruRains #BangaloreRains #KarnatakaRains
Today's forecast:
• Scattered moderate to isolated heavy rains likely over South, North & Central Karnataka districts
• Scattered moderate to heavy rains likely over the Ghats
• Bengaluru city likely to witness thundershowers…
— Karnataka Weather (@Bnglrweatherman) October 18, 2024
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्टार प्लेयर को नहीं मिली जगह
दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो काफी गलत साबित हुआ, क्योंकि पिच में नमी होने के चलते भारतीय बल्लेबाज कीवी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाए।
That will be Stumps on Day 2 of the 1st #INDvNZ Test!
New Zealand move to 180/3 in the first innings, lead by 134 runs.
See you tomorrow for Day 3 action.
Scorecard - https://t.co/FS97LlvDjY#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZvoDdxdb0O
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
पहली पारी में टीम इंडिया महज 46 रनों पर शिमट गई थी। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए थे। फिलहाल कीवी टीम के पास 134 रनों की बढ़त हो गई है। मेहमान टीम की तरफ से दूसरे दिन ड्वेन कॉन्वे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- 46 पर ढेर हुई टीम तो अपने ही फैसले पर माथा पीट रहे कप्तान रोहित शर्मा, बोले- बहुत दुख है…