IND vs NZ: बेंगलुरु में आज बारिश की कितनी संभावना? जानें मौसम का ताजा अपडेट
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह बारिश की चपेट में आया, जहां इसकी वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। दूसरा दिन भी फैंस के लिए आसान नहीं रहने वाला है, जहां बारिश की वजह से इंद्र देव मूड खराब कर सकते हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि दूसरे दिन भी बादल छाए रहने की उम्मीद है, साथ ही सुबह के समय झमाझम बारिश हो सकती है। पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह खराब होने की वजह से दूसरा दिन का खेल 15 मिनट पहले यानी सवा नौ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आठ बजकर 45 मिनट पर होगा।
फैंस को चिन्नास्वामी के एडवांस ड्रेनेज सिस्टम से उम्मीद
आयोजकों ने ऐसा इसलिए किया है, ताकी पहले दिन बर्बाद हुए खेल की भरपाई की जा सके। पहले दिन चिन्नास्वामी में लगातार बूंदाबांदी होती रही, जिसकी वजह से सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बाद भी खेल नहीं हो सकता। फैंस को उम्मीद है कि दूसरे दिन ऐसा नहीं होगा, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम का एडवांस ड्रेनेज सिस्टम में उन्हें उम्मीद की किरण दिख रही है।
It's still raining here in Bengaluru 🌧️
The outfield is drenched, and the skies show no signs of clearing.
The wait continues #INDvNZ #Raindelay pic.twitter.com/HI8Sb1H649— Madhu (@MadhuOmNamo) October 16, 2024
देश के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक
2017 में स्थापित सबएयर सिस्टम ने इस स्टेडियम को बारिश की रुकावटों से निपटने के लिए देश में सबसे बेहतरीन तैयार स्टेडियम में से एक बना दिया है। यह सिस्टम हर मिनट में 10,000 लीटर पानी को बाहर कर सकता है। इससे बारिश रुकने के 15 मिनट बाद ही मैदान खेलने के लिए तैयार हो जाता है, चाहे कितनी भी भारी बारिश क्यों न हो।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट रहा ड्रॉ तो टूट जाएगा भारत का WTC Final खेलने का सपना? समझिए सभी समीकरण
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिलेगा सरफराज खान को मौका
- हां (55% Votes)
- ना (37% Votes)
- कुछ कह नहीं सकते (8% Votes)
कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दूसरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि बीच-बीच में बूंदाबांदी होगी। इसके साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। हालात में थोड़े समय के लिए ही सुधार होने की संभावना है, जिससे यह संभव है कि फैंस केवल एक सेशन का खेल देख पाएं। दूसरे दिन बेंगलुरु में बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है जबकि 32 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज