IND vs NZ: चौथे दिन क्या ऋषभ पंत करेंगे बल्लेबाजी? चोट पर ताजा अपडेट
India vs New Zealand 1st Test: आज बेंगलुरु टेस्ट का चौथा दिन है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए अपने तीन बड़े खिलाड़ियों के विकेट खो दिए थे। तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (35 रन), रोहित शर्मा (52 रन) और विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट कोहली तीसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे। जिसके बाद फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अब चौथे दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे?
तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे थे पंत
दरअसल मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग करते हुए घुटने में चोट लग गई थी। पंत को चोट उस घुटने में लगी जिसकी एक्सीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी। गेंद लगने से पंत का घुटना सूज गया था और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इतना ही नहीं तीसरे दिन पंत मैदान पर भी नहीं उतरे थे।
If Rishabh pant score Century tomorrow🌟 I will give 1000 Rupees to everyone who likes the tweet 🙏🇮🇳#INDvNZ #RishabhPant pic.twitter.com/TrlVrVvoKP
— Ashish (@SirAshu2002) October 18, 2024
हालांकि मैच में ब्रेक के दौरान पंत को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। लेकिन दूसरी तरफ बीसीसीआई पंत को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। अगर आज उनकी चोट पूरी तरह से सही रहती है तो फिर चौथे दिन पंत को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
Rishabh is recovering well ❤️
- If he is feeling even 1 % of discomfort, he shouldn’t be come to bat
- No need to take any risk , because mega event BGT is coming #INDvNZ #RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/KRiIcxgUeu
— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) October 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: कैसा रहेगा आज बेंगलुरु का मौसम? बारिश बिगाड़ सकती है खेल
तीसरे दिन तक भारत का स्कोर 231
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे। फिलहाल टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं। विराट कोहली तीसरे दिन शानदार लय में दिखाई दे रहे थे और फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में कोहली के बल्ले से शतक देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन आखिरी गेंद पर फैंस का दिल टूट गया था।
WELL PLAYED, VIRAT KOHLI...!!! 🐐
70 (102) - dismissed on the very last ball of the over, a heartbreaking end of Kohli. This dismissal will hurt India and fans. 🥲💔 pic.twitter.com/CMmQgIxteK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2024
दूसरी तरफ सरफराज खान कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल सरफराज 70 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया को उनसे लंबी पारी की उम्मीद होगी। वहीं चौथे दिन देखने वाली बात होगी कि अब केएल राहुल या पंत बल्लेबाजी करने आएंगे।
ये भी पढ़ें:- गेंद नहीं, बल्ले से मोटी कमाई करते हैं आर अश्विन, इस वजह से कंपनी देती है करोड़ों रुपये