IND vs NZ: रोहित से फैंस ने पूछा आईपीएल में कौनसी टीम? कप्तान ने दिया मजेदार जवाब; देखें VIDEO
India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन है। भारतीय टीम चौथे दिन अब न्यूजीलैंड पर बढ़त बनाने की तरफ बढ़ रही है। पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है।
बारिश के चलते मैच रुके जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 344 रन बनाए लिए थे। वहीं जब बारिश के चलते मैच रूका हुआ था तब चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दर्शक को रोहित शर्मा से आगामी आईपीएल सीजन में टीम को लेकर सवाल किया। जिसपर कप्तान रोहित शर्मा ने मजेदार जवाब दिया।
'आईपीएल में कौनसी टीम'
दरअसल बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन बारिश ने दस्तक दी। जिसके चलते मैच को काफी देर के लिए रोका गया था। इस दौरान जब रोहित दर्शकों के पास से गुजर रहे थे, तब एक दर्शक ने भारतीय कप्तान से पूछा रोहित भाई आईपीएल में कौनसी टीम, जिस रोहित बोलते हैं किधर चाहिए बोल...तब दर्शक बोलता है आरसीबी में आ जाओ, लव यू। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Fan - Rohit, IPL mein konsi team? (Which team in IPL).
Rohit Sharma - Kidhar chahiye, bol (where do you want me).
Fan - RCB mein aajao Rohit, love you. (Come to RCB). pic.twitter.com/XqNg2Vxs2C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
ये भी पढ़ें:- BCCI का गुस्सा झेल चुके भारतीय बल्लेबाज ने खत्म किया 3 साल का सूखा, रणजी क्रिकेट में जड़ा धांसू शतक
INDIA HAVE TAKEN THE LEAD AFTER GETTING BOWLED OUT FOR 46 AND CONCEDING 402. 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/q8aYUCadPv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
दरअसल आईपीएल के नए सीजन से पहले इस मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। जिसमें कई खिलाड़ियों की टीमें बदलती हुई दिखाई दे सकती है। ऐसे में काफी कयास लगाए जा रहे है कि रोहित शर्मा इस बार मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है लेकिन बेंगलुरु टेस्ट के दौरान फैंस ने रोहित के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है कि वे आरसीबी की टीम में आ जाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड की पिटाई कर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इस मामले में MS Dhoni को पछाड़ा