IND vs NZ: 'कोई उम्मीद नहीं दिखती...', जडेजा का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया की हार तय?
India vs New Zealand 1st Test Day 5: बेंगलुरु टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। टीम इंडिया के पास महज 106 रनों की ही बढ़त है। अब पांचवें दिन न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए महज 107 रन बनाने है लेकिन कीवी टीम के लिए पांचवें दिन ये स्कोर उतना भी आसान नहीं होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर को जीत की कोई उम्मीद दिखती हुई नजर नहीं आ रही है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर का ये बयान सामने आया है।
अजय जडेजा का बड़ा बयान
भारत के पास इस टेस्ट मैच में तीसरा कोई तेज गेंदबाज नहीं है इसलिए अजय जडेजा को जीत की उम्मीद कम लग रही है। जियो सिनेमा पर बोलते हुए पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि, "अगर यह 107 पर होता है, तो यह बहुत बढ़िया है। हालांकि, अगर मैं इसे वास्तविक रूप से देखता हूं, तो मुझे कोई उम्मीद नहीं दिखती क्योंकि यह नम होगा और आप सुबह सीम से शुरुआत करेंगे। यहां तक कि अगर आप एक या दो को आउट भी कर देते हैं, तो सीम के लिए मदद मिलने पर आपके पास तीसरा सीमर नहीं होगा।"
Innings Break!#TeamIndia are all out for 462 in the 2nd innings.
New Zealand need 1⃣0⃣7⃣ runs to win in Bengaluru.
Over to our bowlers 🙌
Scorecard - https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/js28E5gt9X
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ‘वो ऐसे ही नंबर वन नहीं’, पाक क्रिकेटर का बयान बेंगलुरु में कर सकता है टॉनिक का काम
दूसरी पारी में भारत ने बनाए 462 रन
पहली पारी में महज 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन भारतीय टीम महज 106 रनों की ही बढ़त हासिल कर पाई। जो मैच जीतने के लिए काफी नजर नहीं आ रही है। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से सरफराज खान ने कमाल का शतक लगाया।
1⃣0⃣7⃣ runs stand between #TeamIndia and glory 🥶
Catch the final action of the 1st #INDvNZ Test, LIVE on #JioCinema, #Sports18, and #ColorsCineplex 👈#IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/iusnFcShhm
— JioCinema (@JioCinema) October 20, 2024
सरफराज ने इस मैच में 150 रन की पारी खेली। इसके अलावा पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाए। अब टीम इंडिया की उम्मीद गेंदबाजों पर टिकी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्या पांचवें दिन बारिश डालेगी खलल? जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल