IND vs NZ: 0,0,0...भारत का टॉप ऑर्डर ध्वस्त, कोहली से लेकर जडेजा तक नहीं खोल पाए खाता
India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं आज दूसरे दिन मैच में टॉस हुआ। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो थोड़ा गलत साबित होता हुआ दिखाई दिया। न्यूजीलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त होता दिखाई दिया।
खाता नहीं खोल पाए 5 बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत के सामने न्यूजीलैंड की कड़ी चुनौती है। बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखरता हुआ दिखाई दिया।
ये भी पढ़ेंं:- IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकले विराट कोहली, बने इस एलीट लिस्ट का हिस्सा
भारत के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हुए। विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दूसरे दिन खाता नहीं खोल पाए। वहीं लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए।
लंच टाइम तक भारत के गिर 6 विकेट
दूसरे दिन कीवी गेंदबाजों का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है। लंच टाइम तक टीम इंडिया नें महज 34 रन के अंदर ही अपने 6 विकेट खो दिए। जिसमें यशस्वी जायसवाल (13 रन), रोहित शर्मा (2 रन), विराट कोहली (0), सरफराज खान (0), केएल राहुल (0) और रवींद्र जडेजा (0)। लंच टाइम तक न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा मेट हेनरी ने 2 और टिम साउदी ने एक विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ेंं:- IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन की फाइनल डेट आई सामने! जानें कब और कहां होगा आयोजन