IND vs NZ: टीम इंडिया को तीसरे दिन 'भगवान' से आस, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे टेस्ट का आज तीसरा दिन है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की कगार पर पहुंच चुकी टीम इंडिया को अब भगवान से ही उम्मीदें हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मैच में अगर टीम को जीतना है तो उसे चमत्कार या बारिश ही बचा सकती है। न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ मैच में 301 रनों की लीड हासिल कर चुका है जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं।
पुणे के तीसरे दिन का मौसम पहले और दूसरे दिन की तरह एकदम साफ लग रहा है। मौसम की वजह से दूसरे दिन मैच देखने आए फैंस को भी काफी दिक्कतें हुईं। Accuweather की रिपोर्ट बताती है कि मैच के तीसरे दिन सुबह धूप खिली रहेगी तापमान के 28 डिग्री सेल्सियम के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि आर्द्रता का लेवल 70 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है।
बारिश और बादल की संभावना की बात करें तो इसकी उम्मीद एक-एक प्रतिशत ही है। पुणे में दोपहर के मौसम पर ध्यान दें तो यहां धूप खिली रहेगी, जबकि तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। दोपहर के बाद पुणे में शाम का तापमान थोड़ा गिरेगा और इसके 19 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
New Zealand extend their lead to over 300 in Pune 👊#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/JOcmCnisVQ pic.twitter.com/nTBnFR3FkU
— ICC (@ICC) October 25, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह
भारत को विराट-रोहित से बड़ी उम्मीदें
न्यूजीलैंड के पास अभी 300 से ज्यादा की लीड है। टीम अगर यहां से 50 रन और जोड़ने में सफल रही तो भारत के सामने 360 के आसपास टारगेट रहेगा। पहली पारी में सिर्फ 156 रनों पर सिमटी टीम इंडिया के लिए यह टारगेट आसान नहीं रहने वाला है।
टीम को अगर इस मैच में जीत हासिल करनी है तो उसे एक मजबूत शुरुआत की जरूरत पड़ेगी। इस तरह देखा जाए तो भारत को कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा टीम को विराट कोहली से भी काफी उम्मीदें हैं, जो पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सके थे और फुलटॉस बॉल पर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’