IND vs NZ: वॉशिंगटन ने बाउंड्री के पास पकड़ा 'सुंदर' कैच, कीवी खिलाड़ी को नहीं हुआ यकीन
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दूसरा टेस्ट जारी है। मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमटी, जिससे भारत को 359 रनों का टारगेट मिला है। न्यूजीलैंड के पारी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने एजाज पटेल का जोरदार कैच पकड़ा, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यहां एजाज ने भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्लॉग स्वीप शॉट खेलने का फैसला किया, जो कि गलत साबित हुआ।
सुंदर के कैच की हो रही जमकर तारीफ
जडेजा ने गेंद को ऑफ स्टंप्स के पास रखा। एजाज को लगा कि वो गेंद को बाउंड्री पार कराने में सफल रहेंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर सुंदर ने शानदार पकड़ कर पानी फेर दिया। कीवी बल्लेबाज के शॉट मारते ही सुंदर मिडविकेट की तरफ भागे। उन्होंने लगातार रनिंग जारी रखी ओर गेंद से नजरें नहीं हटाईं। इस तरह से उन्होंने एजाज की 12 गेंदों पर एक रन की पारी को खत्म कर दिया। सुंदर के इस कैच पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Another one bites the dust! 👏 👏
An excellent catch in the deep by Washington Sundar 👌 👌
Ravindra Jadeja is on a roll! 👍 👍
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKBVwa#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3ZyQMhdidA
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
ये भी पढ़ें: खून से लथपथ जर्सी, शरीर पर हावी होता दर्द, फिर भी क्रीज पर डटा रहा ‘योद्धा’
भारत को मिला 359 रनों का टारगेट
वॉशिंगटन सुंदर के बेहतरीन टाइमिंग वाले कैच की बदौलत जडेजा ने पुणे में सुबह के सेशन में अपना तीसरा विकेट लिया। जडेजा इस मैच की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में जोरदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सुंदर ने चार जबकि आर अश्विन ने दो विकेट झटके। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमटी, जिससे भारत को 359 रनों का टारगेट मिला।
टॉम लैथम ने खेली 86 रनों की पारी
न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 250 से ज्यादा स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान टॉम लैथम का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 133 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में दस चौके शामिल रहे। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 48 जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने 41 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह