IND vs NZ: रद्द हो सकता है बेंगलुरु टेस्ट, मौसम ने अचानक बदली करवट
India vs New Zealand: भारतीय टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेलने के लिए तैयार है। तीन मैच की खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन पहला मैच बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है। क्योंकि अगले पांच दिनों तक बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना है। मुकाबला रद्द होने के भी आसार लग रहे हैं।
सोमवार को भी हुई बारिश
सोमवार 14 अक्टूबर को बेंगलुरु में बारिश हुई थी, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को खुले मैदान की जगह इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस करनी पड़ी। 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना अधिक है, जिसकी वजह से खेल रद्द भी हो सकता है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में बारिश ने खलल पैदा की थी। लेकिन पहले और आखिरी दो दिन का खेल हुआ था और मैच का नतीजा भी निकला था।
ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
पहले दिन बारिश 100 फीसदी होने की संभावना है। दूसरे दिन भी कुछ स्थिति बेहतर नहीं है और 41 प्रतिशत बारिश होने की आशंका जताई गई है। तीसरे दिन बारिश की 67 फीसदी संभावना जताई गई है। वहीं आखिरी दो दिनों में 25 और 24 फीसदी बारिश होने की संभावना है। इस लिहाज से मैच रद्द होने के आसार लग रहे हैं।
M Chinnaswamy stadium Bangalore #INDvsNZ 1st IDFC FIRST BANK TEST SERIES pic.twitter.com/gqZjBWJwgb
— Sports Addict (AJ) (@AJpadhi) October 13, 2024
भारत के लिए सीरीज अहम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। भारतीय टीम सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए रवाना होना चाहेगी। फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारतीय टीम 1 नंबर पर है।
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी