न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विराट की खराब फॉर्म, कोच गौतम गंभीर ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
Gautam Gambhir On Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से इस साल ज्यादा रन नहीं निकले हैं। हालांकि उनकी फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके अंदर रनों की भूख है और उम्मीद है कि वो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब सारे रन बना पाएंगे। गंभीर ने माना कि एक बार लय पकड़ने के बाद विराट रनों के मामले में काफी निरंतर साबित हो सकते हैं।
गंभीर ने कहा, 'देखिए विराट के बारे में मेरे विचार हमेशा से बहुत स्पष्ट रहे हैं कि वह एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। उन्होंने इतने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उनमें रनों के लिए आज भी उतनी ही भूख है, जितनी डेब्यू के समय थी। यही भूख उन्हें वर्ल्ड क्लास बनाती है। मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज में रन बनाना चाहेंगे और ऑस्ट्रेलिया में भी इसी माइंडसेट से खेलेंगे।
*Gautam Gambhir said* _"Virat Kohli is as hungry as ever, hopefully he will get runs here against New Zealand and then in Australia. We know how consistent he can get once he hits that phase". (PTI)_ pic.twitter.com/fTPVltmylH
— Adil (@adil_a91) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी
क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
- हां (59% Votes)
- नहीं (36% Votes)
- पता नहीं (5% Votes)
क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
- हां (59% Votes)
- नहीं (36% Votes)
- पता नहीं (5% Votes)
हर मैच के बाद खिलाड़ियों को जज नहीं कर सकते- गंभीर
गंभीर ने कहा कि किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन एक खराब मैच या एक सीरीज के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। आप हर मैच के बाद खिलाड़ियों को जज नहीं कर सकते। अगर आप हर मैच के बाद लोगों को जज करते रहेंगे तो यह उनके साथ अच्छा नहीं होगा। यह एक खेल है और लोगों का फेल होना तय है। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि अगर हम रिजल्ट हासिल कर सकते हैं, हम वही कर रहे हैं जो रिजल्ट हासिल करने के लिए जरूरी है तो फिर यह सही है।'
Gautam Gambhir "Virat Kohli has performed for such a long period of time.He is as hungry as when he made his debut.That hunger is what makes him a world-class player.he'll be hungry to get runs in this series & probably moving forward to Australia as well"pic.twitter.com/pzivZhjdFm
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 14, 2024
मेरा काम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनना है- गंभीर
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनका काम खिलाड़ियों को सपोर्ट करना और उनमें सफलता के लिए भूख जगानी है। उन्होंने कहा, 'हर किसी के लिए हर दिन अच्छा नहीं होता। मुझे लगता है कि हमारे पास जो माहौल है वह यह है कि हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते रहते हैं। मेरा काम खिलाड़ियों का समर्थन करना है। मेरा काम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 का सिलेक्शन करना है।'
यह भी पढे़ं: टीम इंडिया में जगह बनाकर ही दम लेगा ये खिलाड़ी! चार मैचों में जड़ दी चौथी सेंचुरी