Under 19 Asia Cup: 8 दिसंबर को हो सकता है भारत- पाकिस्तान मैच, फाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें!
Under 19 Asia Cup India vs Pakistan: अंडर 19 एशिया कप में भारत समेत कई देश हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में एक बार लीग स्टेज में भिड़ चुके हैं। ऐसे में दोनों देश एक बार फिर फाइनल में भिड़ सकते हैं। 8 दिसंबर को दोनों के बीच महामुकाबला देखने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
अंडर 19 एशिया कप की मेजबानी यूएई कर रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान भिड़ चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर से दोनों देश आमने सामने हो सकते हैं। दरअसल एशिया कप में 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। ग्रुप A से भारत और पाकिस्तान तो ग्रुप B से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
6 दिसंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल भी 6 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा कर फाइनल में जगह बना लेगा, क्योंकि पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। मेन इन ग्रीन ने खेले गए 3 मैचों में सभी मुकाबले जीते हैं।
वहीं दूसरी ओर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। इस लिहाज से भारत और पाकिस्तान 8 दिसंबर को फाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं।
#ChampionsTrophy2025 IND VS PAK Under 19 Asia Cup India. Suffer 44-Run Defeat against Pakistan. #IndVsPak pic.twitter.com/BTZQIIDT5q
— jas.7 (@rajKuma41995870) December 2, 2024
इन खिलाड़ियों पर नजरें
भारत की ओर से 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर नजरें रहने वाली हैं। बिहार के रहने वाले वैभव ने यूएई के खिलाफ 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि मुंबई से आने वाले म्हात्रे भी इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक बना चुके हैं। जापान के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने 54 और यूएई के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
भारतीय टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।
पाकिस्तान टीम: उस्मान खान, शाहजेब खान, हारून अरशद, मोहम्मद रियाजुल्लाह, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), नवीद अहमद खान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद अहमद, अली रजाबेंच उमर जैब, मोहम्मद हुजैफा, अहमद हुसैन, मोहम्मद तैय्यब आरिफ।
यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान