IND vs SL: हार्दिक-सूर्यकुमार में कैप्टन बनने को छिड़ी जंग, कप्तानी को लेकर ऐसे हैं दोनों के आंकड़े
Hardik Pandya & Suryakumar Yadav Captain: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ नया कप्तान और नई टीम बनने वाली है।
दूसरी तरफ बीते कुछ दिन से टी20 टीम के कप्तान को लेकर काफी चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तान हो सकते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर भी चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव ही कप्तान बनें। पहले भी यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी कर चुके हैं।
कप्तानी के तौर पर हार्दिक के आंकड़े
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी और इस सीजन को हार्दिक कभी नहीं भूल पाएंगे। कप्तानी के तौर पर हार्दिक के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा। इससे पहले हार्दिक को पहली बार साल 2022 में गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था और पांड्या ने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया था।
Here are the T20I captaincy records for Hardik Pandya and Suryakumar Yadav.
Suya Dada >>>> Chapri Pandya
WE WANT CAPTAIN SKY pic.twitter.com/ecx2zXX0XI
— 🇮🇳Tanmay Kulkarni🇮🇳 (@Tanmaycoolkarni) July 17, 2024
इसके बाद उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स साल 2023 में लगातार दूसरी बार फाइनल तक पहुंची थी। हार्दिक ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 16 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 10 में जीत और 5 में हार का सामना किया है। इस दौरान हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 65 फीसदी से ज्यादा का रहा।
श्रीलंका दौरे पर हार्दिक की जगह सूर्यकुमार को टी20 कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है#SuryakumarYadav #HardikPandya pic.twitter.com/DRaRDi6CTQ
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) July 17, 2024
कप्तानी के तौर पर सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा सूर्या भी टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया को 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 71.42 फीसदी रहा। यह आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हार्दिक और सूर्या दोनों ही टी20 में बेहतर कप्तान हैं, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों में से किसको जगह मिलेगी?
ये भी पढ़ें;- Video: क्या रोहित शर्मा की वजह से कप्तान बनेंगे सूर्यकुमार यादव? हार्दिक पांड्या का कट सकता है पत्ता
ये भी पढ़ें;- हार्दिक पांड्या का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप, इंजरी के बाद बनाई सॉलिड बॉडी! दुनिया को दिखाई तस्वीर