IND W vs WI W: वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, दीप्ति ने किया बड़ा कारनामा
India Women vs West Indies Women 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच वडोदरा में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है। तीसरे मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच को जीतने में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। तीसरे मैच में दीप्ति ने कमाल की गेंदबाजी करके एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया।
भारत ने 5 विकेट से जीता मैच
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में महज 162 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा रेनुका सिंह ने 4 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें;- IND W vs WI W: वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, दीप्ति ने किया बड़ा कारनामा
163 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। 55 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रन बनाए । वहीं जेमिमा ने 29 रन की पारी खेली थी। वहीं ऋचा घोष 29 रन बनाकर नाबाद रहीं।
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अब दीप्ति वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गईं हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन पांच विकेट हॉल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, रोहित-विराट ने फिर किया निराश