श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद अब कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया? देखें अगली सीरीज का शेड्यूल
Indian Cricket Team ने अपने नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेली थी। टी20 सीरीज में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में थी, जिसमें टीम इंडिया ने तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन, वनडे मैच सीरीज में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे। इस बीच क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर अब टीम इंडिया अपना अगला मैच खेलने कब मैदान पर उतरेगी और टीम का सामना किससे होगा? आइए इस रिपोर्ट में हम आपको टीम इंडिया के अगले शेड्यूल के बारे में बताते हैं।
इस साल वनडे मैच नहीं खेलेगा भारत
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले थे। इनमें 2 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। जबकि, 1 मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था। मेजबान श्रीलंका ने अपने स्पिन गेंदबाजों की बदौलत ये सीरीज अपने नाम कर लिया था। गौतम गंभीर की अगुआई में टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लाप रही थी। अब टीम इंडिया को इस साल कोई भी वनडे मैच नहीं खेलना है। टीम इंडिया अपना अगला वनडे मैच अगले साल जनवरी या फरवरी के महीने में खेलेगी। फरवरी-मार्च के महीने में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगा भारत, WTC पॉइंट्स टेबल में हो सकता है नुकसान
अब कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
इंडियन क्रिकेट टीम अब अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर बांग्लादेश और भारत के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया अब अपना अगला मैच 19 सितंबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेगी। ये भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच होगा। इसके बाद अगला टेस्ट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में अक्टूबर में खेला जाएगा।
अक्टूबर में ही न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सामना करेगी। न्यूजीलैंड की टीम भी भारत के दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बैंग्लोर, दूसरा टेस्ट मैच 28 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट मैच 5 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics के विजेताओं को मेडल के साथ दिए जा रहे स्पेशल बॉक्स! जानिए क्या है इसमें खास
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भी होगा सामना
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद ही टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। यहां भी टीम को टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। इसके बाद साउथ अफ्रीका से ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मैदान अलग, जर्सी अलग; सूर्यकुमार यादव की लेटेस्ट तस्वीरों ने खींचा फैंस का ध्यान