whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Test Championship के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कितने मैच जीतने होंगे? समझें पूरा समीकरण

ICC World Test Championship 2023-25  का फाइनल मैच 11 जून 2025 को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिए कई टीमें संघर्ष कर रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम भी शामिल है।
02:48 PM Sep 12, 2024 IST | mashahid abbas
world test championship के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कितने मैच जीतने होंगे  समझें पूरा समीकरण
WTC 2025, Image Credit- ICC

ICC World Test Championship 2023-25 : भारतीय क्रिकेट टीम अगले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने उतरेगी। ये दोनों ही मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होंगे। ये दोनों मैच तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मैच में कैसे पहुंचेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को कितने मैचों में जीत की जरूरत है।

Advertisement

अभी क्या है भारत की स्थिति 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 68.52% जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। भारत ने अब तक वेस्टइंडीज को 1-0 और इंग्लैंड को 4-1 के अंतर से हराया है। जबकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला है। अब भारत को बांग्लादेश से 2, न्यूजीलैंड से 3 और ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैच खेलना है।

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 62.5% के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड 50% जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया को अब 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके ही टीम फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

Advertisement

Advertisement

कितने मैचों में चाहिए होगी जीत

आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को अपनी जीत का प्रतिशत 60% से ऊपर बनाए रखने के लिए अगले 10 टेस्ट मैचों में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। इसमें भारत बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। इससे भारत का भी आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

हालांकि, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-2 में रहना होगा। ऐसे में भारत अगर 5 मैच जीत लेता है तो 1 ड्रॉ खेलता है तो भी भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा। वहीं, अगर भारत 6 जीत दर्ज करता है, तो उसकी जीत का प्रतिशत 64.03% हो जाएगा, जिससे टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

दूसरी टीमों की क्या है स्थिति 

वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 7 मैच बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मैच जीतने होंगे या फिर 3 मैच में जीत और 1 मैच ड्रॉ खेलना होगा। वहीं, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 8 मैच बचे हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 6 मैच में जीत या फिर 5 मैच में जीत और 1 ड्रॉ की जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Premier League 2024: कभी छक्का लगा कर मुंबई इंडियंस को पहुंचाया था प्लेऑफ में, अब देहरादून वॉरियर्स ने बनाया कप्तान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो