whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

Indian Cricket Team लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान पर उतरने जा रही है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आएगी। इसमें अधिकतर टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जोकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होंगे। 
02:40 PM Sep 03, 2024 IST | mashahid abbas
लंबे ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया  देखें पूरा शेड्यूल
team india

Indian Cricket Team लंबे इंतजार के बाद अब फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरने जा रही है। आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट सीरीज खेलनी है। हालांकि इसमें अधिकतर टेस्ट मैच ही टीम को खेलना है। इस साल टीम इंडिया अब कोई भी वनडे मैच खेलती हुई नहीं नजर आएगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर से करेगी। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको टीम इंडिया के आगामी सीरीज के बारे में जानकारी देते हैं।

बांग्लादेश का भारत दौरा 

मैच तारीख स्टेडियम 
टेस्ट19 सितंबरचेन्नई
टेस्ट27 सितंबरकानपुर
टी206 अक्टूबरग्वालियर
टी209 अक्टूबरदिल्ली
टी2012 अक्टूबरहैदराबाद

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 

टेस्ट16 अक्टूबरबेंगलुरू
टेस्ट24 अक्टूबरपुणे
टेस्ट1 नवंबरमुंबई

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 

टी208 नवंबरकिंग्समीड
टी2010 नवंबरसेंज जॉर्ज पार्क
टी2013 नवंबरसुपर स्पोर्ट पार्क
टी2015 नवंबरवांडर्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 

टेस्ट22 नवंबरपर्थ
टेस्ट30 नवंबरएडीलेड
टेस्ट6 दिसंबरब्रिसबेन
टेस्ट14 दिसंबरमेलबर्न
टेस्ट26 दिसंबरसिडनी

इंग्लैंड का भारत दौरा 

टी20 मैच22 जनवरीकोलकाता
टी20 मैच25 जनवरीचेन्नई
टी20 मैच28 जनवरीराजकोट
टी20 मैच31 जनवरीपुणे
टी20 मैच2 फरवरीमुंबई

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल

ये भी पढ़ें:- 11825 रन, 411 विकेट; ये दिग्गज था टीम इंडिया का सबसे पहला कप्तान

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो