महल जैसा घर, लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन और लंदन में फ्लैट, देखें सौरव गांगुली की लाइफस्टाइल
Sourav Ganguly Birthday: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए कई उपलब्धियां बटोरी हैं। भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में आंका जाता है। सौरव गांगुली के पास आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों का खूब कलेक्शन है। वह आज भी शाही जिंदगी जीते हैं। आइए सौरव गांगुली के इस खास दिन पर हम उनके फैंस को उनकी लाइफस्टाइल से रूबरू कराते हैं।
10 करोड़ का है बंगला
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बंगाल का किंग कहा जाता है। वो कोलकाता में रहते हैं। उनका घर किसी महल से कम नहीं है। सौरव गांगुली के घर की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनका घर करीब 65 साल पुराना है और घर का इंटीरियर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है। उनके राजमहल जैसे घर में करीब 48 कमरे हैं, जहां वो अपनी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना गांगुली के साथ रहते हैं। ये महल जैसा घर कोलकाता में लैंडमार्क के रूप में जाना जाता है। सौरव गांगुली के घर में एक क्रिकेट की पिच भी बनी हुई है जहां वह नेट्स पर अभ्यास करते थे।
ये भी पढ़ें;- ZIM vs IND: अभिषेक ने खास इंसान को दिया अपनी शतकीय पारी का श्रेय, सामने आई बड़ी वजह
लंदन में भी है घर
सौरव गांगुली ने लंदन में भी 2 BHK का एक फ्लैट खरीदा है। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये की है। सौरव गांगुली जब लंदन जाते हैं तो अपने इसी घर में वह रहते हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली ने कोलकाता के लोअर रोडन स्ट्रीट पर एक नया बंगला भी खरीदा है। इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये की है।
So I've a couple of tweeples here who were pretty excited knowing that Sourav Ganguly's house is right behind our complex. Just for 'em, I'm dropping upshots from his Durga Puja celebration & display of his honours & set. Pc: my brother who struggled in crowd to capture these. pic.twitter.com/ZHc3GTaEWA
— Dr. Twinkle (@TwinkleNextDoor) October 4, 2022
लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं दादा
सौरव गांगुली को लग्जरी गाड़ियों का खूब शौक है। उनके पास मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी कारें मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली के पास 72 लाख रुपये की कीमत की मर्सिडीज कार, 62 लाख रुपये की रेंज रोवर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और सीएलके कंवर्टिबल जैसी कारें मौजूद हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली मर्सिडीज कार से चलना पसंद करते हैं। उनके पास मर्सिडीज की करीब 20 कार मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें;- ‘आज जो गालियां दे रहे हैं..’, हार्दिक पांड्या को लेकर ईशान किशन ने किया बड़ा खुलासा
कितनी संपत्ति के मालिक हैं गांगुली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली हर साल करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। सौरव गांगुली का कुल नेट वर्थ करीब 750 करोड़ रुपये के आसपास का है। गांगुली की कमाई विभिन्न ब्रांड के विज्ञापन से होती है। जबकि उन्होंने कई कंपनियों में इनवेस्ट भी किया हुआ है, जहां से उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली एक विज्ञापन का करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वो टीवी शो को भी होस्ट करके कमाई करते हैं।
Maharaja. Dada. The Prince of Kolkata.
Happy Birthday, Sourav Ganguly! 🎂🙌 pic.twitter.com/cEuBQDq0DG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 8, 2024
कैसा था गांगुली का करिअर
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 113 टेस्ट मैच खेला है। इसमें उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक के साथ कुल 7212 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन का रहा है। वहीं, वनडे क्रिकेट में गांगुली ने कुल 311 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 11363 रन बनाए हैं। इसमें गांगुली के नाम 22 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज हैं। सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट तो नहीं खेला है लेकिन आईपीएल में उन्होंने 59 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1349 रन बनाए हैं। इसमें 7 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं।
HAPPY BIRTHDAY, SOURAV GANGULY!
- One of India's most successful skippers and openers.
- Only to win 4 consecutive POTM awards in ODIs.
- The former president of the BCCI.
- The dada of Indian cricket.
- The prince of Kolkata. pic.twitter.com/yFqI9x1AZe— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2024