भारतीय क्रिकेटर्स को एक टेस्ट, वनडे व T20I के लिए मिलती है कितनी फीस, BCCI जल्द कर सकता है बड़ा ऐलान
Team India Cricketers Fee Structure: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है। भारत में क्रिकेट का खेल भी किसी ग्लैमर से कम नहीं है। देश का हर क्रिकेटर एक सेलिब्रिटी होता है। तो फैंस निश्चित ही जानना चाहेंगे कि उनके पसंदीदा खिलाड़ियों को एक मैच के लिए कितनी फीस मिलती है। यह चर्चा मंगलवार को अचानक होने लगी और इसका कारण था इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट जिसमें यह कहा गया कि बोर्ड टेस्ट क्रिकेट की सैलरी बढ़ा सकता है। वहीं अब बुधवार को बीसीसीआई के द्वारा नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद फिर से खिलाड़ियों की सैलरी पर चर्चा होने लगी है। इसके अलावा बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट जारी करने के साथ-साथ लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए भी खास प्रस्ताव की जानकारी दी है।
इतना ही नहीं बोर्ड के द्वारा पहले गया था कि लगातार टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी पुरस्कार स्वरूप एंट्री मिल सकती है। ऐसा उन खिलाड़ियों को नसीहत देने के लिए किया जा रहा है जो टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने लगे हैं। अभी हालांकि बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मगर सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्प्रेस ने इसको लेकर एक पूरी रिपोर्ट शेयर की है। अब जानते हैं कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फी स्ट्रक्चर क्या है।
यह भी पढ़ें- टी20 इंटरनेशनल में बना ‘महारिकॉर्ड’, नामीबिया के बल्लेबाज ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत मिलती है सालाना रकम
अब अगर भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो सबसे पहले तो खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत चार कैटेगरी में बांटा जाता है। यह चार कैटेगरी होती हैं A , A, B और C, इसके हिसाब से खिलाड़ियों को सालाना रकम मिलती है। ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को पूरे साल के लिए 7 करोड़, A कैटेगरी वालों को 5 करोड़, बी कैटेगरी में 3 करोड़ और सी कैटेगरी में 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। यह तो सालाना रकम है इसके अलावा प्रत्येक मैच के लिए भी खिलाड़ियों की अलग-अलग फीस होती है।
एक टेस्ट, T20 और वनडे के लिए मिलती है कितनी सैलरी
एक टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए प्रति मैच मिलते हैं। इसके अलावा एक वनडे मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए मैच फीस मिलती है। वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो खिलाड़ियों को एक मैच के लिए तीन लाख रुपए दिए जाते हैं। अब टेस्ट मैच की सैलरी आने वाले दिनों में और ज्यादा हो सकती है। इससे खिलाड़ियों का रेड बॉल क्रिकेट से जो मोह भंग होने लगा है, वह वापस इसकी तरफ आ सकते हैं।
यह भी देखें- Test खेलने वाले Cricketers को मिलेगा करोड़ों का इनाम, BCCI जल्द बदलेगी