Pakistan में इंटरनेट बंद, शिपिंग कंटेनर लगाकर बंद की गई सड़कें
Imran Khan Release: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया है। यहां सेना और पुलिस ने शहर की अधिकांश प्रमुख सड़कों को शिपिंग कंटेनरों खड़े कर बंद कर दिया है।
सड़कों पर दंगा रोधी उपकरणों के साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की दर्जनों टुकड़ियां तैनात हैं। एहतियातन मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने रविवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी में किसी भी तरह के जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आवाम से अपील है कि वे सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें और अपने घरों में रहें।
ये भी पढ़ें: पर्यटकों पर भारी पड़ रहा ‘सस्ता नशा’, लाओस में एक के बाद एक हुई मौतों ने उठाए सवाल
इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता
बता दें आज सुबह से ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों सड़कों पर उतर आए हैं। यहां जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया है। बता दें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर जाने वाले राजमार्गों से एंट्री करने की फिराक में थे, जिसके बाद यहां के रास्तों को बंद कर दिया गया है।
सरकारी प्रतिष्ठानों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजमार्गों पर शिपिंग कंटेनर रखें हैं। अंदरूनी सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
इस्लामाबाद स्थित संसद भवन, सभी सरकारी प्रतिष्ठान, दूतावास और विदेशी संस्थानों के कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर जोरदार धमाका, खाली कराया गया एयरपोर्ट