IND vs ENG : धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम, मौसम देख बेन स्टोक्स हुए खुश
England Team Reach Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच धर्मशाला में होगा। सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा। सीरीज पर भारतीय टीम ने पहले ही कब्जा कर लिया है, तो वहीं इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है। दरअसल रविवार को लंबी छुट्टियों के बाद इंग्लिश और भारतीय टीम धर्मशाला पहुंची है। सोमवार को इंग्लैंड और भारत की टीम यहां अभ्यास करने के लिए मैदान पर उतरेगी। बेन स्टोक्स चाहेंगे कि उनकी टीम 7 मार्च से पहले ही धर्मशाला की पिच को अच्छी तरह से परख लें।
इंग्लैंड का दूसरा घर होगा धर्मशाला
इंग्लैंड का दूसरा घर होगा धर्मशाला शायद यह सुनकर भारतीय क्रिकेट फैंस को थोड़ा अजीब लग सकता था, लेकिन इस समय धर्मशाला का मौसम बिल्कुल लंदन के मौसम से मेल खा रहा है। इंग्लैंड की टीम रविवार को जब धर्मशाला पहुंची तो उस समय बारिश ने उनका स्वागत किया। जबकि धर्मशाला की पिच पर घास होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है बजाय भारत की अन्य पिचों से। धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग भी मिलती है। जिसका फायदा इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन को मिल सकता है।
ये भी पढे़ें- IPL 2024 : गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पिता ने दी जानकारी
सोमवार को करेंगी अभ्यास
इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में सोमवार को अभ्यास करने के मैदान जाएंगी। इंग्लिश टीम का यह सत्र दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। जबकि भारत का अभ्यास सत्र सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगा। बता दें कि पांच टेस्ट मैच की सीरीज में अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड टीम ने शानदार तरीके से जीता था। जबकि उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार कैमबैक करते हुए विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने सीरीज पहले ही गंवा दी है अब वह धर्मशाला टेस्ट में जीतकर अपनी साख बचाने का प्रयास करेगी।
ये भी पढे़ें- IPL 2024 : गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पिता ने दी जानकारी
टीम इंडिया भी पहुंची धर्मशाला
इंग्लैंड के अलावा भारतीय टीम भी धर्मशाला पहुंच चुकी है। भारत धर्मशाला में सोमवार सुबह 9:30 बजे से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगा। टीम इंडिया की नजर पांचवें और आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर इंग्लैंड की टीम का 4-1 से सफाया करने पर होगा। भारत हर हाल में पांचवां टेस्ट जीतना चाहेगा। जिसकी मदद से वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए अपनी जगह मजबूत कर सके। बता दें कि इस समय भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है और धर्मशाला जीतकर वह इस स्थान को कायम रखना चाहेगी।