भयंकर हादसे में बाल-बाल बचे भारतीय रेसर कुश मैनी, कार के उड़े परखच्चे; देखें VIDEO
Kush Maini Shocking Crash: भारतीय रेसर कुश मैनी रविवार को अजरबैजान ग्रां प्री के दौरान एक भयानक एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए। कुश मैनी ने 5वें स्थान के दौरान रेस शुरू की थी। रेस शुरू होने के बाद उनकी कार आगे नहीं बढ़ सकी। इस समय उनके पीछे रहे कई ड्राइवर ने उनकी कार से बचने की कोशिश की। कई ड्राइवर तो ऐसा करने में सफल रहे, लेकिन जर्मनी के ड्राइवर ओलिवर गोएथे और स्पैनिश ड्राइवर पेपे मार्टी कुश मैनी की कार से टकरा गए, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में भारतीय रेसर की कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। हालांकि वो लकी रहे और जैसे-तैसे कार से निकलने में सफल रहे।
¡Impactante!🤯
Así fue el incidentado inicio de carrera en la F2 de Baku donde se vieron involucrados Kush Maini, Pepe Marti y Oliver Goethe.
Afortunadamente, los pilotos están bien. #F2 #AzerbaijanGP pic.twitter.com/vZ2ryJ4vqI
— Formuleros (@formuleros_py) September 15, 2024
ये भी पढ़ें: इस दिन हो सकता है भारत-पाकिस्तान के बीच Final Match, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी
किसी भी ड्राइवर को नहीं आई चोट
अच्छी बात यह है कि हादसे में मार्टी और गोएथे को भी कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस हादसे की वजह से तीनों ही खिलाड़ियों बुरी तरह घबरा गए हैं। हादसे के बाद सभी ड्राइवरों को मेडिकल टीम के पास ले जाया गया। फिलहाल मेडिकल टीम ने कुश मैनी और दुर्घटना में शामिल अन्य सभी ड्राइवरों को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि कुश मैनी इनविक्टा रेसिंग टीम के लिए फॉर्मूला 2 में ड्राइव करते हैं।
MASSIVE CRASH FOR KUSH MAINI!!! 🤯
🇮🇳 Kush Maini has stalled on the grid before the race start which led to a massive crash. He is currently out of the car and is okay.#F2 #Formula2 #AzerbaijanGP pic.twitter.com/rscOjSkWMC
— Desi Racing Co. (@DesiRacingco) September 15, 2024
मैनी ने पांचवें स्थान से की थी रेस शुरू
मैनी इस समय फॉर्मूला 2 में अपने दूसरे साल में हैं और फॉर्मूला वन में जाने की उम्मीद कर करे हैं। वह अल्पाइन ड्राइवर एकेडमी के सदस्य भी हैं। इस तरह कुश की चाहत है कि वो फॉर्मूला वन के अगले सीजन में अल्पाइन टीम के रिजर्व ड्राइवर की भूमिका में रहें। इनविक्टा रेसिंग टीम के लिए रेस करते हुए मैनी ने मजबूत पांचवें स्थान पर क्वालीफाई किया था। शनिवार को स्प्रिंट रेस में पॉइंट्स गंवाने के बाद भारतीय रेसर को इसमें सुधार करने की उम्मीद थी। हालांकि बड़े पैमाने पर हुए हादसे के बाद उनकी रेस जल्दी और अचानक खत्म हो गई।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबा छक्का किसने मारा? अब तक नहीं टूट पाया रिकॉर्ड