बेंच पर बैठा तो पानी पिलाउंगा...मोहम्मद शमी का बयान हुआ वायरल
क्या बोले मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स के दौरान अपने विश्व कप के अनुभवों पर मजेदार बातें साझा कीं। उन्होंने एंकर मयंती लैंगर से बात करते हुए कहा कि 2015, 2019 और 2023 के वर्ल्ड कप में वो शुरुआत में बेंच पर ही बैठे रहे। तीनों वर्ल्ड कप में ऐसी ही शुरुआत हुई, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया। फिर कप्तान और कोच उन्हें टीम से बाहर करने का सोच भी नहीं पा रहे थे। ये सुनकर वहां पर बैठे बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गज हंसने लगे।
मेहनत को हमेशा रहता हूं तैयार
मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि वो मेहनत को हमेशा तैयार रहते हैं। मुझे मौका मिला तो मैंने किया। आप मुझे मौका दोगे तभी मैं कुछ कर सकता हूं, वरना बेंच पर बैठकर तो वो केवल पानी ही पिला सकते हैं। बेहतर है जब मौका मिले, तो उसे अपने हाथ में ले लो।
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का काला इतिहास: मैच के दौरान मैदान पर गई 17 क्रिकेटरों की जान, एक भारतीय भी शामिल
ये भी पढ़ें:- 11825 रन, 411 विकेट; ये दिग्गज था टीम इंडिया का सबसे पहला कप्तान