whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हार्दिक पांड्या कभी नहीं खेल पाएंगे टेस्ट मैच! पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली

Indian Cricket Team के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब कभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। ये बयान देकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने नई बहस छेड़ दी है। पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट में वापसी न कर पाने की वजह भी बताई है। पूर्व क्रिकेटर के इस बयान से हार्दिक पांड्या के फैंस निराश हो सकते हैं।
09:11 AM Sep 29, 2024 IST | Mashahid abbas
हार्दिक पांड्या कभी नहीं खेल पाएंगे टेस्ट मैच  पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली
Hardik Pandya

Indian Cricket Team के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लंबे अरसे से टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि, इस बीच वह लाल गेंद से कई बार अभ्यास भी करते नजर आए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। लेकिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर रहे पार्थिव पटेल ने अपने बयान से हार्दिक पांड्या के फैंस को जोर का झटका दे दिया है। पार्थिव पटेल का मानना है कि हार्दिक पांड्या अब कभी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। पार्थिव पटेल ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

Advertisement

क्या बोले पार्थिव पटेल

पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अपने बयान में कहा है कि हार्दिक का शरीर टेस्ट मैच खेलने की इजाजत अब नहीं देगा। उन्होंने उस वीडियो के बारे में भी बताया जिसमें हार्दिक पांड्या लाल गेंद से अभ्यास कर रहे थे। इस वीडियो के बाद ही लोग कयास लगा रहे थे कि हार्दिक टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए जतन कर रहे हैं। हालांकि, पार्थिव पटेल ने इस वीडियो के बारे में खुलासा किया कि सफेद गेंद न होने कारण हार्दिक ने लाल गेंद से अभ्यास किया था।

Advertisement

टेस्ट में हार्दिक की वापसी पर साफ की तस्वीर

पार्थिव पटेल ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जियो सिनेमा पर कमेंट्री करते हुए साफतौर पर ये बात कही। पार्थिव ने कहा कि हार्दिक का लाल गेंद से अभ्यास करना सिर्फ एक संयोग है कि वहां पर सफेद गेंद उपलब्ध नहीं थी। हार्दिक का शरीर साथ नहीं देगा कि वह अब टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ नजर आए। पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हार्दिक पांड्या का शरीर चार दिवसीय और पांच दिवसीय मैच खेलने की अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें:- SL vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli पर भारी पड़े केन विलियमसन, छोटी सी पारी से बनाया रिकॉर्ड

Advertisement

2018 में खेला था आखिरी मैच

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अब तक कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 1 शतक व 4 अर्धशतक की मदद से कुल 532 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। एक मैच में हार्दिक पांड्या ने 5 विकेट लेने  इस ऑलराउंडर ने 31.05 की औसत से 17 विकेट लिए जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN T20 Squad: 5 खिलाड़ियों को फिर किया गया नजरंदाज, Team India में जगह पाने के थे हकदार

ये भी पढ़ें:- महिला टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की किरकिरी, इस टीम ने दिखाए ‘दिन में तारे’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो